जनपद में 14 स्थानों पर भांग के ठेकों के लिए मची अफरा-तफरी

Meerut। मेरठ के 14 भांग के ठेकों से सरकार को लाइसेंस फीस के मद में 5.64 करोड़ रुपये मिलेंगे। बुधवार को भांग के ठेकों के आवंटन की प्रक्रिया गहमा-गहमी के बीच पूर्ण हो गई। सबसे महंगे ठेके हापुड़ अड्डा और टीपी नगर के उठे।

नीलामी प्रक्रिया से उठे ठेके

डीएम अनिल ढींगरा के निर्देश पर बुधवार को एडीएम सिटी मुकेश चंद्र की निगरानी में जनपद में भांग के 14 ठेकों के लिए नीलामी प्रक्रिया को पूर्ण की गई। अफरा-तफरी के बीच शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया में शहर के भांग कारोबारी मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी एसपी सिंह ने ठेकों की बोली लगाई।

ये है स्थिति

ठेका नीलामी राशि

2017-18 2018-19

नील गली 35.31 39.31

बुढाना गेट 22.44 32.25

भूमिया का पुल 32.75 32.85

माधवपुरम 18.49 38.28

बागपत स्टैंड 26.82 31.12

सदर मेरठ कैंट 33.19 41.23

कंकरखेड़ा 15.62 36.12

लालकुर्ती 24.55 25.05

हापुड़ स्टैंड 68.03 90.48

जेल चुंगी 31.38 34.25

टीपी नगर 36.49 90.74

गंगानगर 6.33 40.13

मवाना 15.26 15.71

सरधना 9.07 17.31

कुल 375.73 564.83

Posted By: Inextlive