Before you buy a digital camera it's important to do some homework on it. By evaluating your needs and requirements you'll increase your chances of ending up with a model that meets your requirements…


आज-कल हर घर में एक डिजिटल कैमरा तो होता ही है. और हो भी क्यों न, हम सभी अपनी अच्छे और कई बार फनी मोमेंट्स को संभाल के जो रखना चाहते हैं. फैमिली फंक्शंस, पार्टीज, कॉलेज या स्कूल्स के इवेंट्स से जुड़ी यादों को हम कभी मिस न करें इसलिए हम उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. एक अच्छा कैमरा उन पिक्चर्स में जान ड़ालने का काम करता है. अगर आप भी एक डिजिटल कैमरा लेने की सोच रहे हैं तो यह रहे कुछ कॉमन टिप्स जो एक वैल्यूएबल परचेज में हेल्प करेंगे...Understand your needडिजिटल कैमरा खरीदने से पहले आप अपनी जरूरतों को समझ लें और खुद से कुछ सवाल करें...1.क्या उस कैमरे में आपकी जरूरत के मुताबिक फंक्शंस हैं और उसे लेने का आपका पर्पज क्या है?


2.क्या आप एक प्रोफेशनल कैमरे की तलाश में हैं या आपको सिर्फ एक नॉर्मल डिजिटल कैमरा ही चाहिए?3.क्या आप अपना कैमरा ज्यदातर ऑटो मोड में यूज करेंगे या उससे फोटोग्राफी की आर्ट सीखने की कोशिश करेंगे?4.क्या आपने इससे पहले कभी डिजिटल कैमरा यूज किया है?5.साइज और पोर्टेबिलिटी आपके लिए कितना मायने रखती है. 6.आपका बजट क्या है?Pixels are not everything

यह किसी भी डिजिटल कैमरे का वो आस्पेक्ट है जिसके बेसिस पर आज सभी मैनुफैक्चरर्स अपना प्रोडक्ट बेचने की कोशिश करते हैं. आज से कुछ साल पहले तक कैमरे के मेगापिक्सल्स काफी इंपॉर्टेंस रखते थे. उस वक्त जब कोई कैमरा एक मेगापिक्सल बढ़ा कर मार्र्केट में इट्रोड्यूस किया जाता था तो मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ जाती थी. लेकिन आजकल हर डिजिटल कैमरा कम से कम 5 मेगापिक्सल्स  के साथ आता है. अगर आप कैमरे को प्रोफेशनली यूज नहीं करने वाले हैं तो यह काफी भी होता है. मेगापिक्सल ज्यादा होने से पिक्चर तो अच्छी आती है पर फाइल हेवी हो जाने से वह आपके मेमोरी कार्ड में ज्यादा स्पेस लेती है. 6 से 10 मेेगापिक्सल का कोई भी कैमरा आपके पर्सनल यूज के लिए काफी साबित होगा.Keep the extras in mind एक डिजिटल कैमरे के साथ आपको अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ और आइटम्स  भी खरीदने पड़ सकते हैं. प्रोफेशनल कैमरों में साथ-साथ यह चीजें घरेलू कैमरे की परफॉमेस को भी एन्हैन्स करती हैं. ट्राईपॉड या मोनोपॉड, फिल्टर, लेंस, एक्स्ट्रा बैट्री, चार्जर, फ्लैशेज और रिफलेक्टर्स कुछ ऐसे ही आइटम्स हैं. इन आइटम्स में से कुछ आपको कैमरे की कीमत में ही फ्री मिल जाते हैं.DSLR or Point and Shoot?

पिछले कुछ सालों में डिजिटल एसएलआर कैमरों की कीमतें काफी कम हुई हैं और यह आम लोगों की रेंज में अपनी जगह बना पाया है. इनके साथ सबसे बड़ी ये प्रॉब्लम होती है कि यह साइज में बड़े होते है और इनके लेंसेस को साफ रखना और चेंज करना काफी मुश्किल होता है. इनका यूज ज्यादातर प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ प्वॉइंट और शूट कैमरे फैमिली यूज के लिए परफेक्ट होते हैं. Perfect zoomजब आप एक कैमरा खरीदने जाएंगे तो आपको डिजिटल जूम और ऑप्टिकल जूम के बारे में बताया जाएगा. दोनों ही जूम्स में काफी डिफरेंस है, डिजिटल जूम सिर्फ आपके सब्जेक्ट का साइज बड़ा करता है और ऐसा करने पर पिक्चर के पिक्सल्स फटने लगते हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑप्टिकल जूम से आप अपनी पिक्चर को 33 से 123 तक बढ़ा सकते हैं और पिक्सल्स भी खराब नहीं होते.Proper research कैमरे की कीमत, फीचर्स और उससे जुड़ी इंफॉर्मेशंस आपको ऑनलाइन मैग्जींस और वेबसाइट्स पर आसानी से मिल सकती है. साथ ही उन पर एक्सपट्र्स के रिव्यू भी मिल जाएंगे. आप इनकी प्राइस को लेकर नेगोशियेट भी जरूर करिए. कैमरे के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज लेना न भूलें.Some MVPs
1.Nikon Coolpix AW100- `15,950
2.Sony Cybershot DSC-HX9V- `17,0003.Canon PowerShot SX130 IS- `10,0004.Panasonic Lumix DMC-FT2- `19,725

Posted By: Surabhi Yadav