Gorakhpur : बिहार से बनारस रूट पर एक तेज रफ्तार कार काल बनकर दौड़ी. कार ने अलग-अलग दो बाइक सवारों को उड़ा दिया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद पब्लिक ने कार को पकड़ लिया और कार के मालिक को बैठा लिया जबकि मरीज होने के चलते कार को जाने दिया.


ट्यूजडे मार्निंग बिहार से बनारस रूट पर एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी। बड़हलगंज के चौरइया बुजुर्ग के पास कार ने अहरौली निवासी अविनाश और कोठा गगहा निवासी दिलीप मद्देशिया की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में सवार अविनाश और उसके पिता उमाशंकर के साथ-साथ बाइक सवार दिलीप भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। टक्कर मारकर भाग रही कार को पब्लिक ने घेरकर पकड़ लिया। कार में मरीज के होने के चलते उसे छोड़ दिया गया लेकिन पब्लिक ने कार के मालिक को पकड़ लिया। कार मालिक ने बताया कि मरीज की हालत खराब होने के चलते उसे बिहार से इलाज के लिए बनारस लेकर जा रहे थे जिसके चलते कार की स्पीड तेज थी।

Posted By: Inextlive