Bareilly: अगर आप कोई कीमती सामान अपनी कार में छोड़ कर कहीं जा रहे हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. इन दिनों कार के शीशे तोड़ अन्दर रखे सामान की चोरी होने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. संडे को भी चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतुबखाना एरिया में एक कपड़ा व्यापारी की कार में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया. यहां तो चोरों को कार का शीशा तोडऩे की भी मेहनत नहीं करनी पड़ी. कपड़ा व्यापारी की गेट खुला छोडऩे की मिस्टेक से ही चोर को वेनिफिट हो गया. चोर हजारों का सामान चोरी कर भाग गया.


हजारों का माल गायब घटना स्थल से पुलिस चौकी चंद कदमों की दूरी पर है। आलमबाग लखनऊ निवासी अरुण खुराना बरेली में कपड़े के बिजनेस के सिलसिले में आये थे। वो कुतुबखाना स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। उन्होंने अपनी कार होटल के बाहर पार्क की थी। उनकी कार में करीब 30 हजार रुपए के कपड़े और लैपटॉप रखा हुआ था। रात को वो अपनी कार को लॉक करना भूल गए। संडे सुबह जब वो उठे तो उन्होंने पाया कि कार में रखा सारा सामान गायब था। व्यापारी ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस केस की इंक्वायरी कर रही है। इससे पहले भी कई घटनाए हो चुकी हैं, जिसमें चोरों ने कार के अन्दर रखी कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है।कार में पहले भी हो चुकी हैं चोरियां


-4 जुलाई को अय्यूब खां चौकी से चंद कदम की दूरी पर बिजनेसमैन इंदरदीप राय की कार का शीशा तोड़कर लाखों का माल चोरी -4 जुलाई को आरटीओ ऑफिस के पास से प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल कयूम की कार का शीशा तोड़कर लाखों का माल चोरी -13 जून को पीलीभीत बाईपास के पास इंश्योरेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर की कार से लैपटॉप चोरी

-11 जून को श्यामतगंज चौराहे के पास से सीमेंट व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी-18 मई को स्टेडियम रोड से प्रॉपर्टी डीलर विकास अग्रवाल की कार का शीशा तोड़कर पर्स चोरी -कार को पार्किंग में ही पार्क करें।-रोड साइड पर कार पार्क न करें।-कार में कोई कीमती सामान न छोड़ें।-कार को ठीक से लॉक करें।

Posted By: Inextlive