चेकिंग के दौरान सफारी गाड़ी छोड़ भागे बदमाश

सत्ताधारी दल के एक नेता का पुलिस पर मामला रफादफा करने का दबाव

Rohta : थाना क्षेत्र के गांव पूठ खास गंगनहर पुल पर मंगलवार देर रात्रि सफेद रंग की हरियाणा नंबर सफारी गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस को चेकिंग करता देखकर गाड़ी को गंगनहर पुल पर ही छोड़ कर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस के गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में अवैध असलाह, राइफल, दो तमंचे व दर्जन भर कारतूस आदि बरामद हुए हैं। गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ पाया गया। पुलिस गाड़ी को थाने में लेकर आ गई।

यह है मामला

मंगलवार देर रात रोहटा थाना एसओ सतेंद्र यादव मय फोर्स थाना क्षेत्र में गश्त पर निकले थे, जब पुलिस की गाड़ी पूठ खास गंगनहर पुल पर चेकिंग के लिए रूकी। इस दौरान सामने से आ रही एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी पुलिस कर्मियों ने बैरियर आगे लगा दिया। जिसके बाद गाड़ी में सवार चार पांच युवक दनदनाते हुए गाड़ी से उतरे और भाग खड़े हुए। युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने जंगल में कांबिंग भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसओ सतेंद्र यादव ने गाड़ी की जांच पड़ताल की तो गाड़ी में दो तमंचे और राइफल मिली। गाड़ी पर एचआर भ्क् एक्स म्880 की नंबर प्लेट लगी है। गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ है। थाना पुलिस गाड़ी को थाने में लेकर आ गई और असलाह अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी किसी बड़े बदमाश के गैंग की है। इसमें सवार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर ये भी चर्चा है कि गाड़ी क्षेत्र के सत्ता पक्ष के बड़े नेता की है और मामला को सेटिंग कर दबाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक गाड़ी थाने में ही खड़ी थी। सूत्रों के अनुसार गाड़ी के संबंध में क्षेत्र का एक सत्ता पक्ष के नेता का दबाव पुलिस पर सुबह से ही बना हुआ था। वहीं एसओ सतेंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी की जांच की जा रही है। यदि कोई मामला इससे जुड़ा है, तो इसकी गहनता से जांच की जाएगी।

Posted By: Inextlive