डीआईओएस ने यूपी बोर्ड के 60 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स हासिल करने वाले यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स का डिटेल मांगा। फर्स्ट डिविजन वाले स्टूडेंट्स की करियर काउंसिलिंग एक मल्टी नेशनल कंपनी करेगी...


kanpur@inext.co.in

KANPUR: सिटी के यूपी बोर्ड के 60 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की करियर काउंसिलिंग एक मल्टीनेशनल कंपनी करेगी. जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को लेटर भेजकर स्टूडें्टस का ब्यौरा मांगा गया है. इसके लिए प्रिंसिपल की एक मीटिंग 17 मई को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में कॉल की गई है. मीटिंग से पहले ही सभी स्टूडेंट्स को ब्यौरा प्रिंसिपल 10 मई तक जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा देंगे. यह पहला अवसर है जब इस तरह की पहल डीआईओएस के लेवल पर की जा रही है. जो स्टूडेंट्स चाहेंगे कि उन्हें काउंसिलिंग सेशन में पार्टिशिपेट करना है उन्हें ही इस काउंसिलिंग में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा.

Posted By: Manoj Khare