JAMSHEDPUR: कार्मेल जूनियर कॉलेज ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पूर्वी सिंहभूम तैराकी संघ के तत्वावधान में एनएच-33 स्थित डीपी इंटरनेशनल स्विमिंग एकेडमी में आयोजित अंतर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में 83 अंक के साथ विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, 63 अंक हासिल करने वाली लोयोला स्कूल को उपविजेता का खिताब से संतोष करना पड़ा। रिले में लोयोला स्कूल पहले स्थान पर रहा, वहीं कार्मेल जूनियर कॉलेज दूसरे और डीएवी स्कूल, बिष्टुपुर तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 47 स्कूलों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह के चीफ गेस्ट सांसद विद्युत वरण महतो ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रूरल एसपी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र तिवारी, रामबालक सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, अविनाश सिंह राजा, दीपक कुमार सिंह, प्रशांत, विकास कुमार, संगीता बेहरा आदि मौजूद थे।

----------

देवर ने लगाया छेड़खानी का आरोप

-सोनारी बी ब्लॉक का है मामला

-पीडि़ता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

JAMSHEDPUR: सोनारी बी ब्लॉक निवासी एक महिला ने काशीडीह लाइन नंबर छह निवासी देवर राजेश कुमार प्रसाद पर पति के सामने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज की। कोर्ट के निर्देश के बाद सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अनुसार महिला पहले काशीडीह छह नंबर लाईन में ही रहती थी। लेकिन देवर से परेशान होकर अपने हिस्से की जमीन बेच कर सोनारी स्थित अपने फूफा ससुर के घर में रहने के लिए पति और बच्चों को लेकर चली गई। वहां भी देवर आकर परेशान करने लगा। ख्ब् जनवरी को देवर अचानक घर में आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जबकि पति और बच्चे दूसरे कमरे में थे। शोर मचाने पर जब पति और बच्चे भागते हुए आए तो देवर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए घर से निकल गया।

Posted By: Inextlive