Jamshedpur : इस्टर्न इंडिया में फस्र्ट टाइम सिटी में 18 और 19 जनवरी को जमशेदपुर कार्निवल ऑर्गनाइज किया जाएगा.

19 January को होगा city में पहला kite festival
 इस्टर्न इंडिया में फस्र्ट टाइम सिटी में 18 और 19 जनवरी को जमशेदपुर कार्निवल ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसके तहत 18 जनवरी को जुबिली पार्क से गोपाल मैदान तक कार्निवल परेड निकलेगा। मौके पर जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन की ओर से फूड फेस्टिवल भी आर्गनाइज किया जाएगा। इसका आयोजन टाटा स्टील के साथ ही एक्सएलआरआई व जुस्को के ज्वाइंट एफर्ट से हो रहा है। इसमें होटेलियर्स एसोसिएशन का भी सहयोग मिल रहा है। यह जानकारी सेंटर फॉर एक्सलेंस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी गई।

Kite Festival 19 को
जमशेदपुर कार्निवल के दौरान फस्र्ट टाइम सिटी में काइट फेस्टिवल भी ऑर्गनाइज किया जा रहा है। 19 जनवरी को इसका आयोजन गोपाल मैदान में होगा। इसमें गिनीज वल्र्ड रिकार्ड होल्डर अहमदाबाद के मेहुल पाठक व उनकी टीम पार्टिसिपेट करेगी। फेस्टिवल को और रोमांचक बनाने के लिए फेस्टीवल को ज्यादा से ज्यादा रोमांचक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान काइट फाइटिंग कॉम्पटीशन भी ऑर्गनाइज होगा।

Celebrity का होगा performance
इसके अलावा जमशेदपुर कार्निवल के पहले दिन यानी 18 अक्टूबर को भी विभिन्न तरह के इवेंट्स होंगे। इसके तहत जुबिली पार्क से गोपाल मैदान तक कार्निवल परेड निकलेगा तो प्रोफेशनल्स द्वारा प्वॉय आर्ट वर्कशॉप भी ऑर्गनाइज होगा। इसके साथ ही ऑन स्पॉट कॉम्पटीशन, टैटू पार्लर, एडवेंचर गेम्स, कल्चरल व सोशल ऑर्गनाइजेशंस द्वारा दिन भर कलरफुल प्रोग्राम की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही स्पेशल सेलेब्रिटी परफॉरमेंस भी होगा।

Kite making workshop भी होगा organise
19 जनवरी की मार्निंग 8 बजे काइट फेस्टिवल का इनॉगरेशन किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के लिए काइट मेकिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए 250 रुपए इंट्री फी रखा गया है। इस पैसे में पार्टिसिपेंट्स को काइट मेकिंग किट भी प्रोवाइड कराया जाएगा।

दोगुनी हो जाएगी festivity
रोनाल्ड डिकोस्टा ने कहा कि किसी भी इवेंट के आयोजन के लिए यह समय काफी अनुकूल है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह का आयोजन हर साल करना चाहते हैैं और यह इसकी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि जिस दौरान जमशेदपुर कार्निवल हो रहा है उसी दौरान एक्सएलआरआई में मैक्सी फेयर भी हो रहा है, इससे सिटी की फेस्टिविटी दोगुनी हो जाएगी।

LED kites और flying lanterns भी दिखेंगे आकाश में
इस काइट फेस्टिवल का खासियत यह होगी कि फस्र्ट टाइम इसमें एलईडी काइट्स से भी लोग रू-ब-रू हो सकेंगे। एलईडी काइट्स को रात में उड़ते हुए देखा जा सकेगा। इसके साथ ही फ्लाइंग लैैंटर्न शो भी होगा। इस दौरान कई तरह के काइट्स भी देखने को मिलेंगे। सिटी में फस्र्ट टाइम हो रहे इस फेस्टिवल को एनुअल इवेंट बनाने की भी तैयारी है, ताकि हर साल लोग इसे इंजॉय कर सकें।

International Dog Show  24 से
टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेश के सुनील भाष्करन ने कहा कि सिटी में आयोजन को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत ही गोल्डन जुबिली फ्लावर शो का आयोजन बड़े पैमाने पर गोपाल मैदान में किया गया था। इस बार सिटी को इंटरनेशनल डॉ शो की मेजबानी मिली है। यहां 24, 25 और 26 जनवरी को इंटरनेशनल डॉग शो ऑर्गनाइज किया जाएगा।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive