Varanasi: कॉरपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का 26वां चार दिवसीय कॉरपेट एक्स्पो फ्राइडे से संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ग्राउंड में स्टार्ट हो रहा है. इनॉगरेशन सेंट्रल मिनिस्टर डॉ. केएस राव दोपहर 12 बजे करेंगे. यह जानकारी काउंसिल के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने गुरुवार को होटल गेटवे में मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि बनारस में यह नौवां इंडिया कॉरपेट एक्स्पो है. संस्कृत यूनिवर्सिटी ग्राउंड के 6100 स्क्वायर मीटर स्पेस में विभिन्न स्टेट्स व डिस्ट्रिक्ट्स से आए 300 एक्सपोर्टर्स व मेंबर्स यहां स्टॉल लगाएंगे. इनमें वल्र्ड के 57 कालीन आयातक देशों के 325 इंपोर्टर्स ने अब तक एक्स्पो में आने की मंजूरी दे दी है.


यूरोपियन कंट्रीज के बॉयर कम एक्स्पो में इस बार अन्य कंट्रीज की अपेक्षा यूरोपियन कंट्रीज के बॉयर कम आएंगे। इसमें अमेरिका, यूके, बेलारूस, बुल्गारिया, बुरकिना, फैसो, इंडोनेशिया, मलेशिया, मॉरीशस, नामीबिया, ओमान, पनामा, पेरू, कजाकिस्तान, केन्या, तुर्कमेनिस्तान, ताइवान, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चाइना, चिली, जर्मनी, मैक्सिको, रूस, सिंगापुर, दक्षिणअफ्रीका, इंग्लैंड सहित टर्की से बॉयर आएंगे। सिद्धनाथ सिंह के मुताबिक लास्ट इयर लगभग पांच सौ करोड़ का बिजनेस हुआ था, वहीं इस साल 700 करोड़ का टारगेट रखा गया है। 50 परसेंट ट्रेनिंग सेंटर्स केवल बनारस व भदोही में
वीवर्स को ट्रेंड करने के लिए देश भर में ट्रेनिंग सेंटर्स ओपन किये जाएंगे। इसमें लगभग 50 परसेंट सेंटर्स केवल पूर्वांचल में खोले जाएंगे। इस बाबत कॉरपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने वीवर्स को टेक्निकल तौर पर और अधिक अपडेट करने का प्लैन बनाया है। इसके लिए देश भर में ट्रेनिंग सेंटर को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बनारस सहित पूरे देश में लगभग 600 ट्रेनिंग सेंटर्स खोले जाएंगे। इसमें लगभग आधे केवल बनारस और भदोही में खुलेंगे।

Posted By: Inextlive