Deciding upon the right career option is quite tricky for both students and their parents. Most of us go through the same dilemma after passing class 12th exams or during graduation.


ऑफ बीट करियर ऑप्शंस की शुरुआत करीब 10 साल पहले हुई थी। दस साल में समय तो काफी तेजी से बदला है, लेकिन सोच वही है। आपको बताते हैं उन पांच करियर ऑप्शंस के बारे में जिनके बारे में आज भी इंडियन पैरेंट्स हिचकते हैं।

                                                   Fashion designingदेश में इस समय कई फेमस डिजायनर्स मौजूद हैं जिन्होंने विदेशों तक अपनी धूम मचाई हुई है। ज्यादा से ज्यादा यंगस्टर्स इसमें अपना करियर बनाने के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन इसमें कहीं न कहीं पैरेंट्स की रजामंदी की जगह उनकी जिद शामिल होती हैं। ज्यादातर पैरेंट्स का मानना है फैशन डिजाइनिंग के करियर में स्टैबिलटी नहीं होती है और शुरुआत में इसमें ज्यादा पैसा भी नहीं मिलता। ऐसे में वो सोचते हैं कि अगर उनका बच्चा किसी और करियर ऑप्शन को सेलेक्ट करे तो ज्यादा बेहतर होगा। Choreographer


 टीवी पर आने वाले कई तरह के डांस रियल्टी शो आजकल बच्चों को कोरियोग्राफी में करियर की तरफ अट्रैक्ट करने में लगे हुए हैं। बच्चा भी सरोज खान, शामक डावर, फरहा खान, वैभवी मर्चेंट या फिर रेमो डिसूजा बनने का ख्वाब देखने लगता है। उसे ये बात भी मालूम होती है कि हो सकता है उसके पैरेंट्स इस करियर को अप्रूव ही न करें। पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही प्रियंका कोरियोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहती हैं। शुरुआत में पैरेंट्स ने उन्हें सपोर्ट नहीं दिया था.   Chefसेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर का कहना है कि  देश में भले ही हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही हो, लेकिन अगर घर में कोई बच्चा शेफ बनने की अपनी इच्छा पैरेंट्स के सामने जाहिर करता है, तो उसे साफ इंकार कर दिया जाता है। वइ इसमें अपना करियर बनाकर सफल हो सकता है, लेकिन उसे अजीब नजरों से देखा जाता है.                                                               Theater & film industry

स्टेज पर परफॉर्म करना या 70 एमएम पर अपना टैलेंट दिखाना यूं तो हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कुछ लोग इस सपने को देखते हैं और फिर इसे पूरा भी करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके लिए इस सपने को पूरा कर पाना इतना आसान नहीं होता है। ढेर सारा स्ट्रगल और सिर्फ कुछ पैसे ही इस करियर की शुरुआत होते हैं। पैरेंट्स के लिए आज भी उनके बच्चों के करियर में स्टेबिलटी और एक अच्छा पैकेज सबसे अहम है। ऐसे में वो अपने बच्चों को इन करियर की तरफ भेजने के बजाय वो उनसे ट्रेडीशनल करियर ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए समझाते हैं।Radio, video & disc jockeyसेलिब्रिटी आरजे नीतिन, एमटीवी वीजे रणविजय और डीजे सूकेतू आज की यंग जनरेशन की फेवरिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऐसे में इनके जैसा बनने का सपना भी उनके दिल में कहीं न कहीं पलने लगता है। इस सपने को पूरा करना उनके लिए फिलहाल इतना आसान नजर नहीं आता क्योंकि वेस्टर्न कंट्रीज के कंपैरिजन में भारत में अभी इन तीनों ऑप्शंस को वो जगह हासिल नहीं हुई है जो बाकी ऑप्शंस को मिली है। एमटीवी वीजे रणविजय खुद इसका सबसे बड़ा सबूत हैं। डिफेंस बैकग्राउंड से आने वाले रणविजय के डैड ब्रिगेडियर थे । वह हमेशा से रणविजय को इंडियन आर्मी ऑफिसर की यूनिफॉर्म में देखना चाहते थे। रणविजय ने भी एसएसबी का एग्जाम दिया था। रिजल्ट्स आने से पहले ही वो रोडीज के पहले सीजन में सेलेक्ट हो गए। फिर जो हुआ वो सबके सामने है। आज वो न केवल देश के मशहूर वीजे बन चुके हैं बल्कि कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग भी कर चुके हैं।

ऑफ बीट करियर को चुनना काफी मुश्किल होता है क्योंकि ट्रेडीशनल करियर ऑप्शंस के कंपैरिजन में इन ऑप्शंस में शुरुआत में स्ट्रगल के साथ साथ पैसा भी कम मिलता है। ऐसे में अपने पैरेंट्स को कनविंस करना काफी मुश्किल हो जाता है।रणविजय(एमटीवी वीजे)इण्डिया में आज भी शेफ के पेशे को वो दर्जा नहीं हासिल है जो बाकी देशों में इसे मिला हुआ है। ऐसे में अगर कोई पुरुष शेफ बनने की ख्वाहिश रखता है तो उसे लोग अजीब सी नजरों से देखते हैं।संजीव कपूर(शेफ)

Posted By: Inextlive