RS version of the A3 and the TT. The concept for the A2 a small hatchback was shown. It looks like a car that could eventually be considered for India.


इस वीक ट्यूजडे से जर्मनी में 64वां इंटरनेशनल मोटर शो स्टार्ट हुआ। दुनिया के इस सबसे बड़े और शानदार ऑटो शो में लगभग 35 कंट्रीज की कार कंपनियां मौजूद हैं। यहां एक हजार कार एग्जीबिटर्स की आने वाले कल की कारों को देखा जा सकता है। डिजाइन से लेकर अलग-अलग ख्ूबियों वाली यह कारें किसी और दुनिया में होने का अहसास कराती हैं। यह एग्जिबीशन ब्रिक्स नेशंस यानि (Brazil, Russia, India, China and South Africa)  के लिए बहुत इंर्पोटेंट है। जिनकी कंपनियों और उनके वेहिकल्स की यहां मौजूदगी उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर रिकॉग्नीशन दिला रही है।आईएए ने फ्रेंकफर्ट का खासा बड़ा एरिया इस एग्जिबीशन के लिए कवर किया है।
फिर इस बार तो एक नया एट्रेक्शन  भी है आडी का स्पेस एज ड्राइव वे एरिया जहां विजिटर्स उनकी आने वाले कल की कारों को ड्राइव करने का मजा ले सकते हैं। Future cars को देखने के लिए नीचे slideshow पर जाएं

Posted By: Inextlive