यूएस आर्मी गैरिसन के सैनिकों ने जर्मनी में एक बेहद ही अजीब सा मौसम देखा। एक ऐसा मौसम जिसके बारे में आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते। दरअसल हमने कई बार आसमान से पानी बर्फ यहां तक की आग तक को बरसते देखा है लेकिन क्‍या कभी आपने आसमान से कारों को बरसते देखा है। इन सैनिकों ने यही नजारा देखा है। जी हां इन्‍होंने आसमान से कारों को बरसते देखा है।

ऐसी है घटना
ये घटना इसी महीने के शुरुआत की बताई जा रही है। आर्मी टाइम्स के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब 173 एयरबोर्न ब्रिगेड कॉम्बेट टीम Humvee, गाड़ियों को प्लेन से लेकर जा रही थी। ये सभी कारें प्लेन के अंदर पैराशूट से बंधीं थीं। मामला उस समय बिगड़ा जब ये सभी पैराशूट के साथ अचानक स्लिप हो गईं।
वीडियो में नजर आ रहा है साफ
इस घटना के वीडियो को यूएस आर्मी ने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किया है। वीडियो में कारों की काफी पारदर्शी क्रैश लैंडिंग दिखाई गई है। फिलहाल इस घटना में कारों को छोड़कर अन्य किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। वीडियों में कारों को पैराशूट से इतनी ऊंचाई से नीचे गिरते साफ दिखास गया है। कारों के नीचे आते-आते उनके वजन के कारण वो जमीन पर धमाके के साथ गिरतीं और चकनाचूर हो जातीं।
अभी चल रही है मामले की जांच
फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर पैराशूट्स के साथ ऐसा क्या हो गया था, जिसके कारण ये घटना हुई। हर सिरे से घटना को जांचा जा रहा है ताकि सच जल्द से जल्द निकलकर सामने आ सके और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही नुकसान के बारे में सोचा जा सके।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma