- परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला किया था दर्ज

UTTARKASHI: उत्तरकाशी के एक इंटर कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। इधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशक से संस्तुति की है।

प्रयोगशाला में की थी छेड़छाड़

जिला मुख्यालय के निकट इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की दो छात्राओं का आरोप है कि प्रयोगशाला में दोनों शिक्षकों ने उनसे छेड़छाड़ की। इनमें से एक शिक्षक प्रदीप भंडारी भौतिक विज्ञान और दूसरा सचिन डोड़ी जीव विज्ञान का प्रवक्ता है। छात्राओं का आरोप है कि प्रयोगशाला में न केवल उनसे छेड़छाड़ की गई, बल्कि दबाव बनाया गया कि उनके साथ घूमने भी चलें। आरोप है कि उन्होंने ऐसा न करने पर प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी। इसके बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने छह दिसंबर को जांच के लिए कमेटी गठित की। आरोप है कि इस बीच दोनों शिक्षक परिजनों पर भी दबाव बनाने का प्रयास करते रहे। गुरुवार को दोनों छात्राओं के परिजन कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशक से संस्तुति की है।

Posted By: Inextlive