एक्टर रितिक रोशन समेत आठ और लोगों पर चेन्नई में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

features@inext.co.in 

KANPUR: एक्टर रितिक रोशन समेत आठ और लोगों पर चेन्नई में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। खबरों के मुताबिक, यह शिकायत आर मुरलीधरन नाम के शख्स ने की है, जिनका दावा है कि उन्हें साल 2014 में लॉन्च हुए रितिक के मर्चेंडाइस ब्रांड 'एचआरएक्स' का स्टॉकिस्ट बनाया गया था। मुरलीधरन का कहना है कि रितिक समेत सबने मिलकर उन्हें 21 लाख रुपए का चूना लगाया है। 

कंपनी ने की सप्लाई धीमी 

उनका कहना है कि कंपनी ने प्रोडक्ट्स की सप्लाई धीमी कर दी थी और बिना उनकी जानकारी के मार्केटिंग फर्म को भी खत्म कर दिया था, जिसके चलते प्रॉडक्ट्स की बिक्री पर बुरा असर पड़ा। 

आईपीसी के सेक्शन 420 के तहत मामला दर्ज 

मुरलीधरन के मुताबिक, जब उन्होंने प्रॉडक्ट्स वापस भेजे तो उन्हें उनका पैसा वापस नहीं किया गया। पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 420 के अंडर केस दर्ज कर लिया है। 

ये भी पढ़ें: 'सिंबा' के लिए मणिकर्णिका के मेकर्स ने किया स्क्रिप्ट में बदलाव! , जानिए पूरा मामला

Posted By: Swati Pandey