patna@inext.co.in

PATNA : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित आठ लोगों के खिलाफ गुरुवार को सीजेएम की अदालत में परिवादपत्र दायर किया गया. सीजेएम की अदालत में परिवाद पत्र पर सोमवार को सुनवाई होगी.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ परिवाद पत्र दानापुर इलाके के लेखानगर निवासी संजीव कुमार ने दायर किया है. संजीव ने पटना साहिब लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद, प्रसाद के पीए संजीव कुमार सिन्हा, विधायक अरुण सिन्हा, आशीष सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, बीजेपी कला एवं संस्कृति मंच के अध्यक्ष वरुण कुमार और एक अन्य को आरोपित किया है. परिवाद पत्र के अनुसार परिवादी अपने समर्थकों के साथ 26 मार्च को पटना हवाईअड्डे गए थे. अभियुक्त लोग भी बधाई देने के लिए हवाईअड्डे के बाहर मौजूद थे. जब रविशंकर हवाईअड्डे के बाहर आए तो अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानून मंत्री को काला झंडा दिखाते हुए वापस जाने का नारा लगाया. इस पर अभियुक्तों ने परिवादी के कार्यकर्ताओं के साथ झगड़ा किया.

Posted By: Manish Kumar