नोटबंदी के बाद हुई दिक्कतों पर मंथन को जुटे बैंक कर्मचारी

पूछा बैंक में नहीं कैश, कहां से दें, बदतमीजी पर उतारू कस्टमर्स

BAREILLY:

नोटबंदी के बाद से बैंक्स में लेन-देन को लेकर बैंक कर्मचारी भी खासे तनाव में है। करेंसी बैन के चलते पिछले ढाई हफ्ते से हो रही परेशानियों पर मंथन के लिए संडे को को बैंक कर्मचारी यूनियन बैंक की रामपुर बाग ब्रांच में पहुंचे। बैंक कर्मचारियों ने नोटबंदी के चलते घंटों तक काम करने के बावजूद वर्क प्रेशर, नोटों की कमी, जनता का गुस्सा और मानसिक तनाव होने समेत अन्य परेशानियों पर नाराजगी जताई। बैंक कर्मचारियों ने कहा कि जनता के गुस्से से बचने के लिए काउंटर पर कैश के दबाव के कारण कई बार जेब से भी कमी को पूरा करना पड़ रहा है। साथ ही कस्टमर्स के मिसबिहेव को भी झेलना पड़ रहा है।

अधूरी तैयारी बनी परेशानी

यूपीबीईयू के प्रांतीय सहायक महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने इस दौरान कहा कि नोटबंदी के बाद से बैंक कर्मचारियों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कर्मचारी देर रात तक शाखाओं में काम कर रहे हैं। नोटबंदी से पहले अधूरी तैयारियों के कारण तमाम परेशानी झेलनी पड़ी है। वहीं यूपीबीईयू के जिला मंत्री दिनेश सक्सेना ने कहा कि छोटे नोटों की भरपूर सप्लाई होने तक समस्या बनी रहेगी। बीओबी स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष पीपी सिंह ने कहा कि जनता अवेयर नहीं है, इसलिए ज्यादा दिक्कतें हुई। इस दौरान विजया बैंक के आमोद अग्रवाल, ग्रामीण बैंक के अशोक खन्ना, सेंट्रल बैंक के अनुराग, केनरा बैंक के अरुण कुमार, ओरियंटल बैंक के एके गुप्ता, नीरज जलोटा समेत अन्य भी शामिल रहे।

----------------------

Posted By: Inextlive