ऑपरेशन के लिए बैंक से निकाल कर ला रहे थे रुपये

डाक खाने के पास से थैला छीन कर भाग निकले बाइक सवार

आगरा। सर्किट हाउस रोड पर बुधवार की दोपहर बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। पीएसी गेस्ट हाउस गेट के सामने गारद की मौजूदगी में रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी बड़े बाबू से एक लाख रुपये लूट लिए। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पेट का कराया था ऑपरेशन

थाना ताजगंज स्थित मदरसा दखनाई निवासी मुकेश कुमार को पीडब्ल्यूडी विभाग से बड़े बाबू के पद से रिटायर्ड हैं। उन्हें अपने पेट का ऑपरेशन कराना है। उन्होने बुधवार दोपहर डेढ़ बजे विभव नगर स्थित बैंक से एक लाख रुपये निकाले। कुछ रकम उनको पीएसी परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस से निकालनी थी।

थैला लूट कर भाग निकले बदमाश

एक्टिवा से वह पीएसी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे। यहां पर गेस्ट हाउस गेट के सामने एक्टिवा खड़ी करके वह सड़क पार करने लगे। इसी दौरान काली पल्सर सवार दो बदमाश उनके हाथ से नगदी भरा थैला लूटकर भाग गए। रिटायर्ड बाबू ने उस दौरान शोर मचा दिया लेकिन तब तक बदमाश पुरानी मंडी चौराहे की ओर पहुंच चुके थे।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पीडि़त ने गेस्ट हाउस गेट पर तैनात सशस्त्र जवान और 100 नंबर पर घटना के बारे में बताया। सीओ सदर उदयराज सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। बदमाशों के बैंक से ही मुकेश के पीछे लगने की आशंका बन रही है। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दिखे संदिग्धों के बारे में पता किया जा रहा है। सीओ सदर उदयराज सिंह ने बताया बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गेस्ट हाउस के गेट के कैमरे में नहीं मिली फुटेज

पीएसी गेस्ट हाउस के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसका फोकस गेट के आसपास है। पुलिस ने उसे चेक किया लेकिन फुटेज नहीं मिली। पुलिस आस पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

Posted By: Inextlive