Allahabad: स्वरूपरानी हास्पिटल में उस वक्त भगदड़ मच गई जब इमरजेंसी वार्ड में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मरीजों के बीच भगदड़ मच गई. घटना कार्डियोलाजी वार्ड की है. जहां ट्यूजडे की सुबह वार्ड में लगी एसी में अचानक शार्ट शर्किट से आग लग गई. इसके बाद कुछ ही देर में वार्ड पूरा धुंए से भर गया. इसकी जानकारी जब वार्ड में एडमिट पेसेंट्स व उनके परिजनों को हुई तो उनके बीच भगदड़ मच गई. किसी तरह मामले की जानकारी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को हुई तो कुछ देर बाद हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंच गया जिसके बाद लोगों ने एक-एक कर पेसेंट्स को वार्ड से बाहर निकाला और दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया.

 

किसी तरह जान बची 

घटना ट्यूजडे सुबह करीब पांच बजे की है। कार्डियोलाजी वार्ड में एडमिट 15 से अधिक पेसेंट्स और उनके फैमिली मेंम्बर सो रहे थे। इसी बीच वार्ड में लगी एसी में शार्ट सर्किट होने लगा। जब तक वार्ड में एडमिट पेसेंट्स और उनके फैमिली मेंबर्स कुछ समझते, इससे पहले ही पूरा वार्ड धुंए से भर गया। इस दौरान वार्ड में एडमिट शंकरगढ़ की जगरनिया और करैली के जामात उल्ला ने बताया कि वार्ड में एडमिट पेसेंट्स बचाव के लिए चिल्लाते रहे। मगर हमेशा की तरह कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा। जब फैमिली मेंबर्स ने शोरगुल मचाना शुरू किया तो कुछ देर बाद हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा, इस घटना को लेकर पेसेंटस और उनके फैमिली मेंम्बर्स के बीच काफी गुस्सा था। काफी देर के बाद पहुंचे लोगों ने पेसेंट्स को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया. 

 

Posted By: Inextlive