मेडिकल और गढ़ रोड से जब्त हुई 30 किलो पॉलीथिन

Meerut. एनजीटी की सख्ताई के बाद नगर निगम द्वारा शुरू किया गया पॉलीथिन बैन अभियान भले ही तेज हो गया हो पॉलीथिन का प्रयोग थमता नजर नहीं आ रहा है. गत वर्ष की तरह ही इस बार भी पॉलीथिन बैन अभियान को विभाग की कुछ दिन की खानापूर्ति मानकर व्यापारी व छोटे फल व सब्जी विक्रेता पॉलीथिन के इस्तेमाल से बाज नहीं आ रहे हैं.

जागृति विहार में चला अभियान

बुधवार को गढ़ रोड स्थित जागृति विहार में निगम टीम द्वारा पॉलीथिन बैन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बेकरी, हलवाई, परचून, आइसक्रीम पार्लर आदि दुकानों पर पॉलीथिन बरामद कर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान करीब 30 किलो पॉलीथिन जब्त कर 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. चेकिंग में सुपर बेकरी, राजस्थान स्वीटस, आइसक्रीम पॉर्लर आदि व्यापारिक प्रतिष्ठान शामिल रहे.

अभियान लगातार जारी रहेगा. जो व्यापारी पॉलीथिन में लेन-देन कर रहे हैं, उनका माल जब्त किया जा रहा है. मानकों के अनुरुप मान्य पॉलीथिन का प्रयोग कर सकते हैं.

अरुण खरखौदिया, टीम प्रभारी

Posted By: Lekhchand Singh