जब से देश में 500 और 1000 के नोट बैन हुए हैं तब से लाखों करोंड़ो लोग बैंको ओर एटीएम की लाइनों में अपना दिन गुजार रहे हैं। नोटबंदी में सबसे ज्‍यादा प्रॉब्‍लम उन लोगों को झेलनी पड़ रही है जिनके घरों में इस दौरान शादियां होनी हैं। शादी के दौरान होने वाले तमाम खर्चों और दहेज की मांग को पूरा करने के लिए लड़की पक्ष वाले कैश के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। शादी के दौरान कैश नहीं हो तब भी बेहतरीन तरीके से शादी कैसे की जाती है ये सिखाया है सूरत शहर के एक कपल। यहां इस शादी में किसी ताम झाम और भव्‍य पार्टी के बिना ही बारातियों को सिर्फ चाय पानी कराके ही लड़की सहित विदा कर दिया गया और सभी खुश नजर आए।

नोट बैन भले ही देश हित में महत्वपूर्ण है लेकिन फिलहाल इसके साइड इफेक्ट से भारत के तमाम घरों में होने वाली शादियों की व्यवस्था करने में वर और वधु दोनों पक्ष के लोग काफी परेशान हैं। रिसेंटली सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक खबर से पता चला कि कैश की कमी के चलते एक लड़की की शादी कैंसिल हो गई। यहां वर पक्ष ने दहेज में कार और कैश की मांग रखी थी, लेकिन डिमांड पूरी न होने पर शादी कैंसिंल कर दी गई। पैसों के लिए शादी कैंसिल करने वालों को एक बड़ी सीख दी है गुजरात में सूरत के दो परिवारों ने। वर और वधु पक्ष के इन दो परिवारों ने नोट बैन क बाद हुई कैश की किल्लत के बीच सिर्फ 500 रुपए के खर्चे पर शादी निपटा ली।

सूरत शहर में हुई इस शादी में लड़कीवालों ने बारातियों को न नाश्ता परोसा, न ही भोजन कराया। सिर्फ चाय पिलाकर विदा कर दिया। खास बात ये भी है कि लड़के वालों ने भी इसका विरोध नहीं किया। दरअसल शादी की डेट काफी पहले तय हो चुकी थी, कार्ड तक बांटे जा चुके थे। ऐसे में नोटबंदी की समस्या से निपटने के लिए दोनों पक्षों ने मिलकर यह अनोखा रास्ता निकाला। वर यानि भरत भाई और वधु दक्षा बेन ने कहा कि लोग चाहे तो हर समस्या का हल निकला जा सकता है। लड़के ने कहा कि नकद रुपयों की कमी के चलते हमने भव्य विवाह समारोह न करके 'चाय पानी वाला' की स्टाइल में अपनी शादी करने का फैसला किया। अन्य लोगों को भी उनके परिवार से सीख लेनी चाहिए। इस शादी को देखकर अब नोट बैन से परेशान तमाम घरों में शादियां इसी तर्ज पर हो सकती हैं। क्यों सही है ना?

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- दूल्हे ने नोट बैन को किया बेअसर! कार में नहीं बुलेट पर कराई दुल्हन की शानदार विदाई

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra