The officials of Central Bureau of Investigation CBI led by V.V. Lakshminarayan Deputy Inspector General DIG on Monday arrested G. Janardhana Reddy mining baron and former Karnataka Minister for Tourism and B.V. Srinivas Reddy Managing Director of Obulapuram Mining Company OMC .


गैररकानूनी माइनिंग के आरोप में सीबीआई ने बेल्लारी से जनार्दन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई इन दोनों को लेकर हैदाराबाद लेकर गई है. सोमवार की सुबह इन दोनों के घरों पर सीबीआई ने छापे मारे गए.गौरतलब है कि रविवार को ही रेड्डी बंधुओं के नज़दीकी बीजेपी विधायक बी श्रीरामुलू ने विधानसभा से इस्तीफा दिया था. आंध्र में ओबलापुरम कंपनी की माइनिंग की जांच सीबीआई ने दिसंबर 2010 में शुरू की. ओबलापुरम खनन कंपनी के निदेशक जनार्दन रेड्डी हैं. बेल्लारी के ताकतवर रेड्डी बंधुओं में से एक जनार्दन रेड्डी पिछली येदियुरप्पा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन लोकायुक्त की रिपोर्ट में गैरकानूनी माइनिंग के सिलसिले में नाम आने के बाद रेड्डी बंधुओं का ग्राफ गिर गया.

Posted By: Kushal Mishra