सीबीआई ने पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंतू से की पूछताछ


Lucknow: दो दो सीएमओ के  मर्डर की जांच कर रही सीबीआई ने पकड़े गये आरोपियों से पूछा कि कितने आदमी थे। सीबीआई अबतक डॉ। विनोद आर्या हत्याकाण्ड से जुड़े शूटर आनंद प्रकाश तिवारी, विनोद और आरके वर्मा के साथ साथ पूर्व सीएमओ डॉ। एके शुक्ला को गिरफ्तार कर चुकी है.
सूत्रों की मानें तो दो दिनों की रिमाण्ड के दौरान डॉ। एके शुक्ला ने सीबीआई के सामने अनंत कुमार मिश्रा अंतू को भी साजिश में शामिल बताया था। जिसके बाद सीबीआई ने फौरन एक्स मिनिस्टर अनंत मिश्रा को भी काल करके दोपहर 12 बजे स्टेट गेस्ट हाउस बुलाया।
सीएमओ फैमिली वेलफेयर डॉ। विनोद आर्या हत्याकाण्ड के साथ-साथ डॉ। बीपी सिंह हत्याकाण्ड के बारे में भी पूछताछ की गयी। माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही दोनों हत्याकाण्ड का पूरी तरह से खुलासा कर देगी। इसी क्रम में अरेस्ट किये गये पूर्व सीएमओ डॉ। एके शुक्ला और पूर्व हेल्थ मिनिस्टर अनंत मिश्रा की आमने सामने पूछताछ की गयी.
एके शुक्ला दो दिन की सीबीआई रिमाण्ड पर हैं। सीबीआई ने हत्याकाण्ड के एक और आरोपी आरके वर्मा का भी मिनिस्टर अनंत मिश्रा और डॉ। एके शुक्ला से सामना कराया। सीबीआई ने दोनों सीएमओ डॉ। विनोद आर्या और डॉ। बीपी सिंह के मामले में तीनों से लम्बी पूछताछ की.
रात लगभग नौ बजकर पचास मिनट पर अनंत मिश्रा को सीबीआई ने कल सुबह फिर पेश होने की हिदायत देकर छोड़ दिया। एके शुक्ला की रिमाण्ड शनिवार को बारह बजे पूरी हो रही है.
विधायक के भाई अरेस्ट
सीबीआई ने खाद्यान्न घोटाले में भी कार्रवाई करते हुए गोण्डा के सपा विधायक अवधेश प्रताप सिंह के भाई उदय प्रताप सिंह को अरेस्ट किया है। उदय प्रताप ट्रांसपोर्ट का काम करते थे।

Posted By: Inextlive