सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में हलफनामा दायर किया है। सीबीआई ने हलफनामे में दोनों को क्लीन चिट दे दी है।


कानपुर। मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक बड़ी राहत मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक सीबीआई ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इससे दोनों को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश को क्लीन चिट दी है। सीबीआई का कहना है दोनों के खिलाफ रेग्युलर केस रजिस्टर करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है। लोकसभा चुनाव 2019: एग्जिट पोल के नतीजे देखने के बाद मायावती-अखिलेश उठाएंगे ये कदमसुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया
बता दें कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का यह 12 साल पुराना मामला है। इस मामले में ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया था। खबरों की मानें तो बीती 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने मुलायम सिंह यादव और उनके बेटों अखिलेश यादव एवं प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीबीआई को नोटिस जारी किया था। सीजेआई रंजन गोगोई ने सीबीआई को इस मामले में जांच की स्थिति बताने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया था।

Posted By: Shweta Mishra