शियाट्स में हुए 23 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच मे नया मोड़

ALLAHABAD: शियाट्स में हुए 23 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच मे नया मोड़ आया है। इस घोटाले की जांच अब एसआईटी करेगी। शनिवार को शियाट्स के वाइस चांसलर प्रोफेसर आरबी लाल, प्रो। वीसी एसबी लाल समेत दस अधिकारियों को 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है। वाइस चांसलर समेत सभी को पुलिस ने बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है। शियाट्स के एक्सिस बैंक के खातों से करोड़ों रुपये निकाले गए हैं। जांच में शियाट्स के एकाउंट में बड़ा घालमेल पकड़ में आया है। शियाट्स के तीन बैंक खातों के जरिए 23 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम एसआईटी का गठन किया है। इसका नेतृत्व एसपी क्राइम बृजेश मिश्र कर रहे हैं। अब शियाट्स के कुलपति, प्रति कुलपति के अलावा प्रोफेसर चंद्रकांत, सीए संदीप खंडूजा, फाइनेंस कंट्रोलर बी लाल, रजिस्ट्रार जे नागर आदि को नोटिस जारी कर तलब किया गया है।

Posted By: Inextlive