Varanasi: खाद्यान्न घोटाले की जांच के लिए सीबीआई के साथ अन्य डिपार्टमेंट की 30 सदस्यीय टीम मंडुवाडीह स्थित एफसीआई गोदाम और सिगरा स्थित ऑफिस पहुंची. सुबह से रात तक गहन छानबीन की. जरूरी डाक्यूमेंट कब्जे में ले लिया. स्टाक रजिस्टर का मिलान किया. जहां-जहां संदेह हुआ वहां कर्मचारियों से पूछताछ की और उसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज करते रहे. इस दौरान पुलिस की व्यवस्था भी जबरदस्त रही. गोदाम के आसपास किसी को फटकने नहीं दिया जा रहा था. सीबीआई टीम भी मीडिया से बचती रही.


सुबह ही धमकी टीमसीबीआई के साथ एफसीआई व बाट-माप के विजलेंस के सदस्यों की टीम सात गाडिय़ों में सवार होकर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)के गोदाम पहुंची। टीम वर्ष 2009-10 और 2010-11 में खाद्यान्न के भंडारण और उठान जुड़े मामले की जांच करने आयी थी। टीम के सारे सदस्य गोदाम के अंदर पहुंच गए और बाहर से गेट बंद हो गया। लगभग एक घंटे बाद कुछ मेम्बर निगम के सिगरा स्थित ऑफिस पहुंच गये। इसके पहले सीबीआई टीम के आने की जानकारी निगम के ऑफिसर्स हो चुकी थी। टीम हर दस्तावेज की बारीकी से जांच कर रही थी। जहां संदेह होता वहां अधिकारियों से पूछताछ करती। साथ ही कुछ जरूरी डाक्यूमेंट को जमा भी करती रही। डाक्यूमेंट्स का कराया फोटो स्टेट
गोदाम में मौजूद स्टॉक रजिस्टर के स्टॉक का मिलान किया गया। जैसे-जैसे जांच का समय बढ़ता जा रहा था वैसे-वैसे एफसीआई के ऑफिसर्स और इम्प्लाइज की धड़कन बढ़ती रही। शाम चार बजे जांच कर रही टीम के मेम्बर दो गाडिय़ों में सवार होकर डीएलडब्ल्यू की ओर गए। वहां साथ लाए कुछ डाक्यूमेंट का फोटो स्टेट कराया और फिर गोदाम लौट आए। एफसीआई गोदाम और आफिस के बाहर जरबदस्त सिक्योरिटी रही। मंडुवाडीह और सिगरा थाने की पुलिस किसी को पास नहीं फटकने दे रही थी।

Posted By: Inextlive