बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप स‍िंह के साथ दुष्‍कर्म मामले में आरोपी शशि स‍िंह की दो दिन की और रिमांड सीबीआई को दे दी गई। पॉक्सो कोर्ट स्पेशल जज ने उसे 27 अप्रैल दोपहर एक बजे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोर्ट शशि को सीबीआई की चार दिन की रिमांड कस्टडी में भेज चुकी है।

* पॉक्सो कोर्ट में सीबीआई ने मांगी थी चार दिन की कस्टडी रिमांड
* बचाव पक्ष के वकील की आपत्ति पर सिर्फ दो दिन की रिमांड मंजूर
शशि को लेकर सीबीआई लखनऊ रवाना

LUCKNOW (lucknow@inext.co.in)। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे दुष्कर्म के आरोप में सह अभियुक्त माखी गांव की शशि सिंह को बुधवार सुबह पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। इसी के बाद सीबीआई के डिप्टी एसपी आरआर त्रिपाठी ने शशि को चार दिन रिमांड पर लेने के लिए फिर से अनुमति मांगी, लेकिन शशि के वकील देवेंद्रनाथ शुक्ल ने आपत्ति जताई। कोर्ट ने पर्याप्त आधार न होने से पुलिस कस्टडी रिमांड देने से इन्कार कर दिया।
रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया
इसके बाद सीबीआई ने कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ फिर से अदालत में अर्जी लगाई। इसके बाद पॉक्सो कोर्ट के जज एडीजे आशुतोष कुमार शर्मा ने सीबीआई की अर्जी के आधार पर शाम करीब पांच बजे शशि को 25 अप्रैल शाम छह बजे से 27 अप्रैल दोपहर एक बजे तक के लिए रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया। जिसके बाद सीबीआई टीम शाम छह बजे शशि सिंह को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

आसाराम का रसिक मिजाज पहले ही भांप गए थे गुरु लीला शाह, दीक्षा देने से कर दिया था इन्कार

इन दो चीजों का लालच देकर जुटाता था समर्थक, शराब का कारोबार भी कर चुका है दुष्कर्मी आसाराम

Posted By: Shweta Mishra