श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

र्रून्स्नस्नन्क्त्रक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु के साथ साये की तरह रहने वालों को सीबीआइ तलाश रही है। मधु की गिरफ्तारी के बाद से ही एक युवक भूमिगत है। उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा। उसे मधु के साथ अक्सर देखा जाता था। उसका मोबाइल भी कई दिनों से बंद है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर सीबीआइ ने मिठनपुरा, कन्हौली और बेला इलाके में छापेमारी की थी।

जल्द ही बड़ी गिरफ्तारी होगी

इधर, रिमांड पर लेने के तीसरे दिन सीबीआइ के अधिकारी ने मधु से कई सवाल पूछे हैं। ब्रजेश से उसकी साठगांठ और पूर्व मंत्री के रिश्ते के बारे में सीबीआइ तह तक जाना चाही। मधु से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर जल्द ही एक बड़ी गिरफ्तारी होगी। ब्रजेश की गिरफ्तारी के बाद से ही वह गायब है। उसका पकड़ा जाना सीबीआइ के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। पूरे मामले की मॉनीट¨रग सीबीआइ के डीआइजी पटना से कर रहे हैं। दिलीप की गिरफ्तारी भी बड़ी चुनौतीपूर्व बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा पर भी सीबीआइ की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मधु के बाद दिलीप ही ऐसा आरोपित है, जिसकी गिरफ्तारी बड़ी चुनौती है।

Posted By: Inextlive