सीबीआई ने देवरिया कांड की जांच करने की हामी भर दी है.

- लखनऊ स्थित सीबीआई के जोनल कार्यालय से डीओपीटी को भेजी गयी रिपोर्ट

- केस की संवेदनशीलता और गंभीरता को ध्यान में रखकर दर्ज करने का लिया निर्णय

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: सीबीआई ने देवरिया कांड की जांच करने की हामी भर दी है। राजधानी स्थित सीबीआई के जोनल कार्यालय से शुक्रवार को इस बाबत रिपोर्ट केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (डीओपीटी) को भेज दी गयी है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि इस मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सीबीआई इस केस को टेकओवर करने को तैयार है। सीबीआई ने यह फैसला राज्य सरकार द्वारा इस केस की सीबीआई जांच के नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद उठाया है। ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने गुरुवार को ही नोटिफिकेशन जारी किया था। उन्नाव कांड की तरह चंद घंटों के भीतर सीबीआई ने इस मामले की जांच भी स्वीकार कर ली है।

जल्द दर्ज होगा केस

अब डीओपीटी इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा किए जाने का नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसके बाद सीबीआई हरकत में आते हुए केस दर्ज करेगी और देवरिया जाकर आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो इस मामले की जांच का दायरा कई राज्यों तक फैल सकता है। दरअसल देवरिया के मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा विदेश और तमाम राज्यों में बच्चों को भेजने की बात भी सामने आई है। यह भी पता चला है कि संस्थान विदेशियों और लोगों से वसूली करके ही चल रहा था। अब सीबीआई एक-एक बच्चे का पता लगाने के लिए कई राज्यों के चक्कर भी काट सकती है। वह उस रिपोर्ट को भी अपनी जांच में शामिल करने की तैयारी में है जो राज्य सरकार के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच समिति ने तैयार की है।

Posted By: Inextlive