Varanasi: रिजल्ट की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लगभग सभी बोर्ड ने अपनी-अपनी तैयार पूरी कर ली है. स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजूकेशन ने इस बार फ्री एसएमएस की फैसिलिटीज अवेलेबल करवाई है. स्टूडेंट्स इस बार अपना रिजल्ट फ्री में एसएमएस से जान सकते हैं.


24 मई को निकलेगा रिजल्ट सीबीएसई के 10वीं का रिजल्ट 24 मई से निकलना शुरू हो जाएगा। सबसे पहले चेन्नई रीजन का रिजल्ट आएगा, जिसके बाद तमाम रीजंस के रिजल्ट दो से तीन दिनों के अंदर आने की संभावना है। सीबीएसई दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले 12वीं का रिजल्ट निकल सकता है। ''सीबीएसई इस बार 21 मई या इसके बाद रिजल्ट देने की शुरूआत कर रहा है। बहुत ज्यादा उम्मीद है कि 22 या इसके बाद रिजल्ट आ जाएगा।  वीके मिश्रा, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई ऐसे मिलेगा रिजल्ट Type "cbes10/12" space "rollnumber" इसके बाद आपका नंबर जिस मोबाइल कंपनी का हो, उसे इस एड्रेस पर मैसेज कर दें। MTNL : 52001BSNL : 57766Aircel  : 5800002Idea  : 55456068Tata Docomo or Indicom : 54321, 51234, 5333300Airtel : 54321202, 55077Vodafone : 56735

Posted By: Inextlive