BAREILLY: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) क्लास 10 के एग्जाम का रिजल्ट ट्यूजडे को डिक्लेयर हो जाएगा। बोर्ड से मिली इंफॉर्मेशन के अनुसार शाम 4 बजे तक रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट, ईवीआरएस और मोबाइल एसएमएस द्वारा अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

ऐसे जानें रिजल्ट

वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई द्वारा प्रोवाइड किए गए इन एड्रेस www.results.nic.in www.cbseresults.nic.in www.cbse.nic.in पर लॉग इन करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को स्कूल कोड और ईमेल आइडी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करानी होगी। इसके साथ ही इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स को फ्0 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को 0क्क्-ख्ब्फ्00म्99 पर डॉयल कर रोल नंबर देना होगा। वहीं स्टूडेंट्स बीएसएनएल के नंबर क्ख्भ्भ्भ्फ्म् पर भी कॉनटेक्ट कर सकते हैं। एसएमएस के द्वारा भी स्टूडेंट्स रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए प्रति मैसेज एक रुपये का भुगतान करना होगा। स्टूडेंट्स सीबीएसई क्0 और रोल नंबर लिखकर इन ऑपरेटर्स के नम्बर पर भेज सकते हैं।

बीएसएनएल -भ्77म्म्

वोडाफोन-भ्8888क्क्क्

एयरसेल-भ्8888क्क्क्

टाटा डोकोमो-भ्8888क्क्क्

रिलायंस-भ्8888क्क्क्

एयरटेल-भ्ख्070क्क्

Posted By: Inextlive