-सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में इस साल 91.48 परसेंट स्टूडेंट्स ने पाई सफलता

-93.29 परसेंट ग‌र्ल्स को मिली सफलता तो 90.39 परसेंट ब्वायज हुए पास

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में अबकी बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. सोमवार की दोपहर रिजल्ट डिक्लेयर होते ही स्टूडेंट्स बेताब हो गए अपना रिजल्ट देखने को. डिस्ट्रिक्ट में इस बार फिर बेटियों ने अपना स्थान बरकरार रखा है. इस साल कुल 91.48 परसेंट छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. सेंट्रल हिंदू ग‌र्ल्स स्कूल कमच्छा की छात्रा पलक सिंह तो वहीं संयुक्त रूप से द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अखरी की शगुन गौड़, सनबीम एकेडमी सामनेघाट के समर्थ सिंह और सनबीम इंग्लिश स्कूल की आरोही देव राय डिस्ट्रिक्ट में अव्वल आई हैं. रिजल्ट में ग‌र्ल्स 93.29 परसेंट और 90.39 परसेंट ब्वायज सफल हुए है. डिस्ट्रिक्ट के 29 सेंटर्स पर आयोजित परीक्षा में कुल 17304 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि रजिस्ट्रेशन 17304 परीक्षार्थियों ने कराया था. 201 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

डिस्ट्रिक्ट के टॉप टेन

- पलक सिंह (495/500) सेंट्रल हिंदू ग‌र्ल्स स्कूल-कमच्छा

- शगुन गौड़, (494/500) द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अखरी

- समर्थ सिंह (495/500) सनबीम एकेडमी, सामनेघाट

- आरोही देव राय (495/500) सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर

- हिमांशु सिंह पटेल, (493/500) जवाहर नवोदय विद्यालय, गजखोर,

- आदित्य सिंह (493/500) सनबीम स्कूल, लहरतारा

- प्रियांशु जयंत (493/500) सनबीम वरूणा,

- गौरव सिंह पटेल, (492/500) एसएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर

- आकांक्षा चौरसिया (492/500) सनबीम लहरतारा

- युवराज सिंह (492/500) संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी, परमानंदपुर

- अविरल पांडेय, (492/500) सनबीम लहरतारा

- कंजिका सिंह (492/500) सनबीम स्कूल, भगवानपुर

सनबीम के स्टूडेंट का जलवा

सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में सनबीम ग्रुप के स्टूडेंट्स का जलवा कायम रहा. भगवानपुर ब्रांच का 86.22 परसेंट, लहरतारा का 84.38, वरूणा का 84.74 व सनसिटी 82.27 परसेंट रिजल्ट रहा. उपनिदेशिका अमृता बर्मन ने बताया कि भगवानपुर ब्रांच की आरोही देव रॉय को 494 मा‌र्क्स, लहरतारा की आदित्य सिंह, भगवानपुर की कंजिका सिंह व वरुणा की प्रियांशु जयंत को संयुक्त रूप से 493-493 मा‌र्क्स, लहरतारा की आकांक्षा चौरसिया को पूर्णाक 492 मा‌र्क्स, भगवानपुर की हर्ष विशंभरी व लहरतारा के अविरल पांडेय को संयुक्त रूप से 491-491 मा‌र्क्स, भगवानपुर की अदिति अग्रवाल को 490, वरुणा के निशांत व सनसिटी के आयुष दुबे को संयुक्त रूप से 488-488 अंक, तथा सनसिटी के रोहित कुमार वर्मा को 486 मा‌र्क्स मिले हैं. संस्था के चेयरमैन दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, सह निदेशिका प्रतिभा गुप्ता, मानद निदेशक हर्ष मधोक, आदित्य चौधरी, संदीप मुखर्जी, प्रधानाचार्य गुरमीत कौर, परवीन कैसर, डॉ. अनुपमा मिश्रा, अर्चना सिंह ने सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Posted By: Vivek Srivastava