- 133 स्कूलों के करीब 13 हजार छात्रों ने मेरठ जिले में थी परीक्षा

- 7 साल बाद मा‌र्क्स पर आधारित आएगा रिजल्ट

Meerut । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की ओर से मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी होगा। सीबीएसई की वेबसाइट के साथ ही मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर एमएच राउत ने बताया। इस बार मेरठ जनपद में 133 स्कूलों के करीब 13 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सात साल बाद इस बार बोर्ड मा‌र्क्स पर आधारित रिजल्ट जारी होगा। पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे।

यहां देखे नतीजे ।

-cbse.nic.in,

-cbseresults.nic.in

-results.nic.in

-Microsoft SMS Organizer

-www.google.com -www.bing.com -UMANG app

Posted By: Inextlive