सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल का मैथ्स का एग्जाम आज

BAREILLY: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में मंडे से हाईस्कूल का मेन एग्जाम स्टार्ट होगा। 1 मार्च से हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम स्टार्ट हुए। सैटरडे को इंटर का इंग्लिश एग्जाम था। वहीं हाईस्कूल का ड्रॉइंग समेत रीजनल लैंग्वेज का एग्जाम, जिसमें कोई भी स्टूडेंट अपीयर नहीं हुआ। मंडे को हाईस्कूल का मैथ्स का एग्जाम होगा। इसमें सभी स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। सीबीएसई के रूल के अनुसार हाईस्कूल के बोर्ड एग्जाम में वे ही स्टूडेंट अपीयर होते हैं, जिनका दूसरी जगह ट्रांसफर होना होता है और जो स्कूल छोड़ना चाहते हैं। बाकियों को होम एग्जाम में अपीयर होना कंपलसरी है।

698 स्टूडेंट्स देंगे exam

हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम के लिए टोटल म्98 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। रीजनल कोऑर्डिनेटर रजनी सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स सेंट फ्रांसिस स्कूल में एग्जाम देंगे। यहां पर ख्क्0 स्टूडेंट्स अलॉट किए गए हैं। वहीं वुडरो में क्फ्भ्, आर्मी स्कूल में क्म्9, डीपीएस में सबसे कम 7भ् स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। एग्जाम सुबह क्0:फ्0 बजे से स्टार्ट होगा। इससे पहले क्0:क्भ् पर स्टूडेंट को आंसरशीट और क्वेश्चन पेपर मुहैया करा दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को हर हाल में सेंटर तक क्0 बजे तक पहुंचने तक निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive