सीबीएसई के दसवी के बोर्ड रिजल्ट में छाए मेरठ के स्टूडेंट्स.


meerut@inext.co.inMeerut : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी बोर्ड यानि सीबीएसई ने 2018-19 सेशन के 10वीं के रिजल्ट सोमवार को जारी किए गए. दोपहर करीब 2.20 मिनट पर जारी हुए रिजल्ट्स कई मायनों में खास रहा. मेरठ के लिए इस बार का रिजल्ट ऐतिहासिक साबित हुआ. मेरठ से दीवान पब्लिक स्कूल के वत्सल ने 99.8 प्रतिशत मा‌र्क्स लाकर ऑल इंडिया टॉपर का खिताब हासिल किया है. जबकि 99.4 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ दीवान पब्लिक स्कूल के शुभ और केएल इंटरनेशनल स्कूल के दीपांशु ने देशभर में तीसरा स्थान बनाया है. बोर्ड एग्जामिनेशन सिस्टम पर रिजल्ट जारी होने का यह दूसरा साल है. इससे पहले कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रिहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) पैटर्न पर एग्जाम हो रहे थे. लड़कों को पछाड़कर इस बार भी बेटियां अव्वल रही हैं. हालांकि मेरठ से टॉप पोजिशंस पर लड़कों का जलवा रहा है.

Posted By: Lekhchand Singh