सीबीएसर्इ ने अभी थोड़ी देर पहले 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एेसे में सभी स्टूडेंट सीबीएसर्इ की आॅफिशियल वेबसाइट के अलावा गूगल पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

इन 3 जगहों पर रिजल्ट चेक करें स्टूडेंट
नई दिल्ली (पीटीआई)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दसवींं के स्टूडेंट का रिजल्ट इंतजार फाइनली खतम हो गया है। सीबीएसई ने अभी थोड़ी देर पहले ही 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या फिर results.nic.in पर भी रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।वहीं ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिक लोड होने की वजह से स्टूडेंट बिना परेशान हुए गूगल पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीधे रोल नंबर डाल गूगल पर देखें रिजल्ट
सीबीएसई ने गूगल के सर्ज पेज  www.google.com पर स्टूडेंट्स को सीधे ही रिजल्ट देखने की सहूलियत दे रखी है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डालकर गूगल के होम पेज पर ही रिजल्ट देख सकेंगे। इससे स्टूडेंट्स तुरंत, आसानी से और सुरक्षित रूप से मोबाइल या डेस्कटॉप कहीं भी अपने एग्जाम के स्कोर देख सकेंगे।बता दें कि हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने और सीबीएसई ने देश के लाखों करोंड़ों स्टूडेंट्स की लाइफ को आसान बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाया था।
सात साल बाद मा‌र्क्स आधारित है परिणाम
इस साल सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।वहीं खास बात तो यह है कि इस बार सात साल बाद सीबीएसई ने मा‌र्क्स पर आधारित रिजल्ट जारी किया है।बता दें कि इस साल सीबीएसई ने सीबीएसई ने निरंतर और व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली को अमान्य कर और बोर्ड परीक्षाएं फिर से कराने का निर्णय लिया था।इसमें स्टूडेंट को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य कर दिया था। सीबीएसई ने बीते 26 मई को बारहवीं के परिणाम घोषित किए हैं।

CBSE दसवीं का रिजल्ट आज : 10वीं के बाद स्ट्रीम सेलेक्शन, करियर की दिशा में बढ़ाएं अपना पहला कदम

आज आएगा CBSE 10th का परिणाम, रिजल्ट से पहले बोर्ड को पता चले लीक पेपर पाने वाले स्टूडेंट के नाम

Posted By: Shweta Mishra