i special

-सीबीएसई ने इंट्रोड्यूज किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

-8वीं और 9वीं के स्टूडेंट्स के लिए जारी किया कोर्स मॉडयूल

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ग्रोथ तेजी से बढ़ने की संभावना है. ऐसे में इस क्षेत्र के बारे में जानकारी और दैनिक जीवन में इसके उपयोग के प्रति स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए सीबीएसई की ओर से कोर्स और सर्टिफिकेट प्रोग्राम को इंट्रोड्यूज किया गया है. इसके जरिए बच्चों को फ्यूचर के लिए अभी से तैयार किया जाएगा. सीबीएसई की ओर से फिलहाल 8वीं व 9वीं के स्टूडेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स तैयार किया गया है. इसके लिए सीबीएसई की ओर से कोर्स का मॉड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

8वीं में सर्टिफिकेट तो 9वीं में सब्जेक्ट कोर्स

सीबीएसई की ओर से स्किल बेस्ड डेवलेपमेंट के अन्तर्गत जारी किए गए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में अभी तक चल रहे आईटी को रिप्लेस किया गया है. इसके बदले सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाया गया है. वहीं आईटी को मेन कोर्स के रूप में शामिल कर लिया गया है. नौवीं क्लास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विषय के रूप में शामिल किया गया है. हालांकि दोनों ही क्लास में कोर्स को ऑप्शन के रूप में शामिल किया गया है. इसके लिए सीबीएसई की ओर से स्कूलों को एक साल का ग्रेस टाइम दिया जाता है, जिससे वह अपने यहां कोर्स को एडॉप्ट कर सकें.

यूनिट वाइज इंट्रोडक्शन से होगी शुरुआत

8वीं क्लास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में यूनिट वाइज इंट्रोडक्शन दिया गया है.

9वीं क्लास में शामिल कोर्स में इंट्रोडक्शन के साथ ही दैनिक जीवन में इसके महत्व, इसको प्रयोग करने समेत दूसरी जानकारियों को कोर्स में शामिल किया गया है.

टीचर्स को ट्रेनिंग देने के लिए भी प्लानिंग की गई है. ताकि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में ट्रेंड हो सकें.

बॉक्स

भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ही है

-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर पूरी दुनिया में जोरों पर तैयारी चल रही है.

-नेशनल सिक्योरिटी और डिफेंस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के यूज पर भारत द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन हो चुका है.

-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए मेडिकल की फील्ड में भी कई क्रांतिकारी बदलाव की रूपरेखा तैयार है.

-कुछ जगहों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस रोबोट न्यूज भी पढ़ रहे हैं.

वर्जन

सीबीएसई की तरफ से 8वीं व 9वीं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स इंट्रोड्यूज किया गया है. आने वाले समय के लिए बच्चों को अभी से तैयार करना इन कोर्स का मकसद है.

मोनिका दत्त

प्रिंसिपल, ऋषिकुल

Posted By: Vijay Pandey