Bareilly : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई लगातार कोर्स में बड़े बदलाव कर रहा है. बोर्ड स्टूडेंट्स की बुकिश नॉलेज से इतर ओवरऑल नॉलेज एनालिटिकल नॉलेज और मोरल वैल्यूज को भी इनहांस करने के लिए कदम उठा रहा है. पिछले कुछ सालों से बोर्ड ने एकेडमिक स्टैंडड्र्स में क्वालिटी इंप्रूवमेंट करते हुए स्किल्ड लर्निंग और जॉब ओरिएंटेड कोर्स पर काफी जोर दिया है. एक और बदलाव करते हुए बोर्ड ने 'जनरल फाउंडेशन कोर्सÓ को कंपल्सरी कर दिया है. ये पूरी तरह से करेंट अफेयर्स पर बेस्ड है. साथ ही बोर्ड ने आम्र्ड फोर्सेज में जॉब के लिए ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को एनकरेज करने के लिए सभी स्कूल्स को गाइडलाइंस जारी किए हैं.


Awareness in aimबोर्ड ने सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल्स के क्लास 11 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए जनरल फाउंडेशन कोर्स कंपलसरी कर दिया है. हर स्ट्रीम के बच्चों को ये सब्जेक्ट पढऩा होगा. बोर्ड की एकेडमिक, रिसर्च ट्रेनिंग और इनोवेशन विंग की डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर ने इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया है. इसके पीछे बोर्ड का केवल एक ही मकसद है कि स्टूडेंट्स अपने स्ट्रीम के सब्जेक्टुअल नॉलेज के अलावा जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से भी अवेयर रहें. बोर्ड ने इस सब्जेक्ट के लिए हर वीक में दो पीरियड््र्स कंपलसरी कर दिया है. बोर्ड का ऐसा मानना है कि करेंट अफेयर्स का नॉलेज स्टूडेंट्स के करियर बिल्ड अप में काफी मददगार साबित होगा.Career options की इंफॉर्मेशन


जनरल फाउंडेशन कोर्स के तहत बोर्ड स्टूडेंट्स का एक और हित साधना चाहता है. वह इस सब्जेक्ट के जरिए स्टूडेंट्स को कई तरह के करियर ऑप्शंस की जानकारी भी देगा. स्कूल्स को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की जानकारी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को मार्केट में मौजूद डिफरेंट करियर अॅाप्शंस से रूबरू कराएं, जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर मिल सके.Armed forces पर focus

बोर्ड ने सभी प्रमुख करियर ऑप्शंस की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कराने के निर्देश दिए हैं. लेकिन स्टूडेंट्स में देशभक्ति का जज्बा जागृत करने और आम्र्ड फोर्सेज में जॉब के लिए एनकरेज करने की मकसद से इस ओर ज्यादा फोकस किया है. स्कूल्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे आम्र्ड फोर्सेज के चैलेंजिंग और सैटिसफाइंग करियर के बारे में सभी स्टूडेंट्स को जरूरी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कराएं. अधिकांश स्टूडेंट्स को आम्र्ड फोर्सेज की जॉब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. बोर्ड की एकेडमिक, रिसर्च, ट्रेनिंग और इनोवेशन विंग की डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर का मानना है कि इससे स्टूडेंट्स को इस फील्ड में करियर बनाने के लिए ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा.NCERT ने की book release

आम्र्ड फोर्सेज में जॉब के लिए एनकरेज करने और इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करने के लिए एनसीईआरटी ने बुक भी रिलीज की है. स्कूल्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे 'द इंडियन ऑर्मी ए ग्लोरियस हेरिटेजÓ बुक के जरिए स्टूडेंट्स को एनकरेज करें. इसमें डिफरेंट एज ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए आर्मी से रिलेटेड मोटिवेशनल और इंफॉर्मेटिव राइट अप दिए गए हैं. इसके साथ ही स्कूल्स को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे www.indianaemy.nic.in, www.careersirforce.nic.in, www.nausena-bharti.nic. in वेबसाइट की भी हेल्प ले सकते हैं. वेबसाइट के जरिए वे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को आम्र्ड फोर्सेज में जॉब के लिए एनकरेज करेंगे. डॉ. साधना पराशर के अनुसार इससे स्टूडेंट्स इस एरिया में जॉब के लिए मोटिवेट होंगे और इसमें अपना करियर बनाने के लिए अट्रैक्ट होंगे.'इससे स्कूल लेवल पर करियर काउंसलिंग कराने में काफी मदद मिलेगी. 12वीं के बाद जितने प्रोफेशनल करियर ऑप्शंस हैंए उसे कवरअप करने का मकसद है. स्टूडेंट्स आम्र्ड फोर्सेज में कम ही जाते हैं. इसलिए बोर्ड ने इस ओर ज्यादा जोर दिया है. बोर्ड ने इसे कंपल्सरी तो किया है लेकिन टेस्ट में इंक्ल्यूड नहीं है. हालांकि स्कूल लेवल पर स्टूडेंट्स के लिए करियर काउंसलिंग पहले से ही ऑर्गनाइज होती आ रही है.'-राजीव ढींगरा, प्रेसीडेंट इंडीपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ऑफ बरेली'इससे स्टूडेंट्स का जनरल नॉलेज शार्प होगा. आजकल स्टूडेंट्स माक्र्स गेन करने की होड़ में हैं. इससे कहीं न कहीं वे बुकिश के अलावा एक्स्ट्रा नॉलेज गेन करने की तरफ भी ध्यान देंगे, जो उनके करियर में भी काफी मददगार साबित होगा. वहीं स्कूल लेवल पर स्टूडेंट्स को करियर के सभी ऑप्शंस बताने बहुत जरूरी हैं. आम्र्ड फोर्सेज के बारे में भी, क्योंकि इस तरफ उनका एक्सपोजर काफी कम होता है.'- दीपक अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीबीएल

Posted By: Satyendra Kumar Singh