CBSE intermediate का result city के लिए दोहरी खुशियां लेकर आया. रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की अक्क्षा और लखनऊ पब्लिक स्कूल की सुप्रिया 97.6 percent marks के साथ सिटी में तो अव्वल रहीं ही पूरे इलाहाबाद रीजन में दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं 95.6 percent लाने वाली श्रेया ने intermediate Bio-Maths से किया है. वे IIT entrance exam qualify कर चुकी हैं और अब CPMT और AIIMS exam के लिए तैयार में जुटी हैं.


Lucknow: सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को इंटरमीडियट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। आईसीएसई की तरह सीबीएसई बोर्ड में भी सिटी की होनहार बेटियों ने अपना दबदबा बनाए रखा। लखनऊ में रानी लक्ष्मी बाई स्कूल की अक्क्षा श्रीवास्तव ने कामर्स स्ट्रीम में 97.6 माक्र्स हासिल कर टॉप किया है तो लखनऊ पब्लिक स्कूल की सुप्रिया शर्मा ने साइंस स्ट्रीम में 97.6 परसेंट माक्र्स लाकर सिटी में टॉप किया है। यह दोनों स्टूडेंट्स पूरे इलाहाबाद रीजन में सेकेंड नम्बर पर रही हैं.
मैं तो सीए बनूंगी
सीबीएसई ने मंडे की सुबह इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया था। सिटी में टॉप करने वाली अक्क्षा श्रीवास्तव ने बताया कि मेहनत तो बहुत की थी लेकिन सिटी में टॉप करुंगी यह पता नहीं था। वह आगे चल कर अपनी बहन की तरह सीए करना चाहती है। एपीजे अब्दुल कलाम उनके रोल माडल है। अक्क्षा ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीए बनने के लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरु कर दी है और इसमें उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.
पापा की तरह डाक्टर बनना है
लखनऊ पब्लिक स्कूल की सुप्रिया शर्मा ने भी साइंस स्ट्रीम में 97.6 परसेंट माक्र्स हासिल करके शहर का मान बढ़ाया है। सुप्रिया अपने पापा की तरह आगे चल कर डाक्टर बनना चाहती हैं। उनका कहना है कि हमेशा से बायोलॉजी उनकी फेवरेट रही है। सुप्रिया ने बताया कि एक जून को उनका एम्स का पेपर है तो तीन जून को सीपीएटी का एग्जाम है। इसको लेकर उनके दिल में डर तो है लेकिन उनका मानना है कि डर के आगे ही जीत होती है.
सुप्रिया ने बताया कि उन्होंने पूरे साल रेग्युलर स्टडी की है और एग्जाम टाइम में किताबों को एक्स्ट्रा टाइम दिया है। सुप्रिया ने बताया कि स्टूडेंट्स को एग्जाम टाइम पर स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए बल्कि फ्री माइंड से स्टडी करना चाहिए। उनका मानना है कि आप जो भी पढ़े उसको रिवाइज जरुर करते रहें और अपने दिमाग पर बोझ ना डालें।
तैयारी ज्यादा सेलीब्रेशन कम
94.4 परसेंट माक्र्स लाने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल की दीपाली बताती हैं कि असली सेलीब्रेशन तो तब होगा जब वह मेडिकल के कम्पटीशन में अपनी जगह बना लेंगी। दीपाली बताती हैं कि सक्सेज हासिल करने के लिए कंपनी अच्छी होना बहुत जरुरी है, चाहे वह टीचर्स की शक्ल में हो या फिर दोस्तों की। क्योंकि बेहतर कंपनी हमेशा अच्छा करने के लिए आप को मोटिवेट करती है। दीपाली ने बताया कि उनका एक ही लक्ष्य की मेडिकल एग्जाम में अपनी जगह बनाना.
आलराउंडर श्रेया
सिटी में टॉप करने वाली स्टूडेंट्स भले ही डाक्टर, इंजीनियर और सीए बनने के लिए मेहनत कर रही हो लेकिन सीबीएसई में 95.6 परसेंट माक्र्स लाने वाली श्रेया ऐसी है जो आलराउंडर हैं। उन्होंने मैथ्स और बायो से इंटरमीडियट का एग्जाम पास किया और अपनी मेहनत और लगन के दम पर आईआईटी क्वालीफाइ कर लिया.
श्रेया ने बताया कि बायो उनका मनपसंद सब्जेक्ट और उन्हें मेडिकल की फील्ड में जाना है इसलिए वह अभी सीपीएमटी और एम्स की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आईआईटी की आनलाइन काउंसिलिंग शुरु हो गई है। जिसमें वह अपनी फीस जमा कर देंगी और अगर मेडिकल में उनका सलेक्शन हो गया तो फिर वह उसे ही चुनेंगी। श्रेया ने बताया कि वह रोज पांच घंटे स्टडी करती थीं और इससे ज्यादा अगर हो गई तो वह उसे अपना क्रेडिट मानती थीं.

Posted By: Inextlive