Though boys scored well in class 12 CBSE results girls lead again with a higher pass percentage. Monday becomes happening with so many activities of students in most of the schools across the city. Devang becomes the topper with 96.4 percent marks.


मंडे को डिक्लेयर सीबीएसई इंटरमीडिएट के रिजल्ट में कानपुर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। साइंस स्ट्रीड्ड में फ्लोरेट्स इंटरनेशनल के देवांग अग्रवाल 96.4 परसेंट माक्र्स के साथ ओवरऑल टॉपर रहे। सुबह 11 बजे सीबीएसई के सीनियर्स काफी लकी रहे कि उन्हें हाईस्कूल की तरह देर शाम तक रिजल्ट का इंतजार नहीं करना पड़ा। रिजल्ट डिक्लेयर होने की टाइमिंग सुबह 11 बजे की थी, लेकिन वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से ही रिजल्ट अपलोड कर दिया गया था। इसके बाद स्कूलों ने बिना किसी देरी के यह रिजल्ट अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर ऑनलाइन कर दिया। फ्लोरेट्स इंटरनेशनल के स्टूडेंट देवांग अग्रवाल ने 96.4 परसेंट के साथ शहर में टॉप किया। नहीं दिया धोखा


बच्चों की क्यूरिऑसिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिजल्ट ऑनलाइन होते ही सीबीएसई की वेबसाइट पर एकसाथ सर्फिंग शुरू हो गई। अच्छी बात यह रही कि वेबसाइट ने इस बार धोखा नहीं दिया। इससे बच्चों को रिजल्ट देखने में प्रॉब्लम नहीं हुई। स्कूल्स हुए फुल सीबीएसई स्कूल्स की कोऑर्डिनेटर और सर पदमपत सिंहानिया की प्रिंसिपल रीता सक्सेना ने बताया कि ब्वॉयज की तुलना में गल्र्स आगे रहीं। मगर, पिछले साल की तुलना में बच्चों का पासिंग परसेंटेज में गिरावट आई है।

पैरेंट्स भी बच्चों की खुशी में बच्चे बन गए। बच्चों ने जो विश की, उन्हें पूरा किया। किसी पेरेंट्स ने वायदे के मुताबिक बच्चे को टू-व्हीलर दिया तो किसी ने टैबलेट। देर शाम होटल-रेस्टोरेंट्स और हैंगआउट जोन्स पर बच्चों ने मस्ती की। बॉक्स टॉपर्स को लेकर कंफ्यूजनहाईस्कूल में सीजीपीए कॉन्सेप्ट की वजह से टॉपर की समस्या नहीं आई। मगर, इंटर में आईएससी की तरह टॉपर्स को लेकर फिर कनफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई। स्कूल्स बेस्ट फोर और बेस्ट फाइव के हिसाब से टॉपर्स डिक्लेयर कर रहे थे। हालांकि, फाइनली बेस्ट फाइव में देवांग ने बाजी मारी।

Posted By: Inextlive