UGC NET यानि CBSE NET जुलाई 2018 एग्‍जाम के लिए अगर आपने अब तक एप्‍लाई नहीं किया है और अफसोस कर रहे हैं कि आज तो आवेदन करने की आखिरी तारीख है अब तो सर्वर लोड के कारण एप्‍लाई नहीं कर पाएंगे। तो हम आपको बता दें कि यह अफसोस करने का नहीं बल्कि खुश होने का वक्‍त है क्‍योंकि Cbse ने नेट एग्‍जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब आप 12 अप्रैल तक नेट के लिए ऑनलाइन एप्‍लाई कर सकते हैं। इस एग्‍जाम के बारे में और भी बहुत खास बातें जान लीजिए आगे।

5 अप्रैल से बढ़कर 12 अप्रैल हुई ऑनलाइन एप्लाई करने की तारीख

CBSE द्वारा देश भर में आयोजित की जाने वाली UGC NET July 2018 परीक्षा के लिए 6 मार्च 2018 से ऑनलाइन आवदेन https://cbsenet.nic.in वेबसाइट पर शुरु हुआ था, जिसकी लास्ट डेट 5 अप्रैल थी, लेकिन 1 अप्रैल के बाद से CBSE के सर्वर जबरदस्त रूप से बिजी थे। जिसके कारण बहुत सारे कैंडीडेट फॉर्म ही नहीं भर पा रहे थे। पहले तो इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए CBSE ने Server 1 और Server 2 के नाम से दो सर्वर डेडीकेट कर दिए, लेकिन इसके बावजूद ऑनलाइन फॉर्म भरना बहुत मुश्किल हो रहा था। इसी कारण से CBSE ने नेट एग्जाम के लिए एप्लाई करने की लास्ट डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा दी है, हालांकि डेट आगे बढ़ाने की वजह की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल कैंडीडेट 12 अप्रैल तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं और 13 अप्रैल तक फीस जमा कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी दूसरी डेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि UGC NET July 2018 का एग्जाम 8 जुलाई को होना है।

CBSE UGC-NET के लिए कौन कर सकता है एप्लाई

बता दें कि इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट्स को 55 परसेंट अंकों के साथ मास्टर डिग्री या देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। बता दें कि ओबीसी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/दिव्यांग और ट्रांसजेंडर कैटेगरी को पासिंग मार्क्स में 5 परसेंट की छूट मिलती है। यानि अगर ऐसे कैंडीडेट्स ने 50 परसेंट अंकों के साथ भी मास्टर डिग्री प्राप्त की है, तो वो भी CBSE UGC-NET 2018 के लिए एप्लाई कर सकते हैं। हां एक और बात, जो कैंडीडेट अभी अपने मास्टर डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में हैं, वो भी एप्लाइ कर सकते हैं। ऐसे कैंडीडेट्स को नेट एग्जाम डेट के 2 सालों के भीतर अपनी मास्टर डिग्री का सर्टीफिकेट प्रस्तुत करना होगा।

 

इस एग्जाम के लिए देनी होगी इतनी फीस

CBSE-NETएग्जाम के लिए जनरल कैटेगरी कैंडीडेट को 1000 रुपये जमा करने होंगे। ओबीसी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांग कैटेगरी के लिए 250 रुपये की फीस निर्धारित है। कैंडीडेट यह फीस फॉर्म भरते वक्त ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड या ऑफलाइन बैंक चालान द्वारा अदा कर सकते हैं।

 

इस बार पूरी तरह बदल चुका है पेपर पैटर्न, 3 की बजाय होंगे सिर्फ 2 पेपर

यूजीसी द्वारा इस बार नेट एग्जाम का पैटर्न पूरी तरह से बदला जा चुका है। पिछले बार तक नेट एग्जाम में 3 पेपर देने होते थे, लेकिन इस बार से सिर्फ दो पेपर देने होंगे। पहला पेपर 1 घंटे का होगा, जिसमें टोटल 100 मार्क्स वाले 50 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। ये सारे सवाल अनिवार्य होंगे। इन सवालों से कैंडिडेट के टीचिंग और रिसर्च ऐप्टिट्यूड की परीक्षा होगी। इस पेपर की टाइमिंग सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगी। दूसरा पेपर 2 घंटे का (11 से 1 बजे तक) होगा। यह पेपर भी 100 मार्क्स का होगा और इसमें कैंडीडेट द्वारा चुने गए सबजेक्ट से जुड़े ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra