Meerut : सीबीएसई ने प्रिंसीपल और टीचर्स से स्कूल संबंधित डेवलपमेंट की जानकारी लेने का फरमान जारी किया है. इसमें स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. हर सिटी की सीबीएसई कमेटी द्वारा ही यह मीटिंग ली जाएगी.


मीटिंग में क्या होगा विषय  -स्कूलों स्टूडेंट्स के स्पोर्ट्स पर कितना ध्यान दिया जा रहा है। - पेरेंट्स या फिर स्टूडेंट्स की कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। - स्कूल फीस एंड टाइमिंग और एजूकेशन लेवल संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। - किसी भी टीचर या प्रिंसीपल की कोई शिकायत आती है तो संबंधित उत्तर मांगा जाएगा।कौन लेगा मीटिंगहर सिटी की सीबीएसई कमेटी द्वारा ही यह मीटिंग ली जाएगी। कमेटी के मेंबर्स ही इस मीटिंग में टीचर्स और प्रिंसीपल से बातचीत कर उनके स्कूल में आ रहीं समस्याओं को सुनेंगे। "सीबीएसई स्कूलों के स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की काफी शिकायतें सामने आती रहीं है। इसके लिए हर साल क्वार्टरली मीटिंग ली जाएगी। इससे निश्चित ही सुधार आएगा." -विशाल जैन, सहोदय सचिव

Posted By: Inextlive