RANCHI : रुक-रुककर होती बारिश ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का न सिर्फ खेल खराब कर दिया बल्कि रांचीआइट्स का भी मजा किरकिरा कर दिया. संडे को जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से बंगाल टाइगर और केरला स्ट्राइकर के बीच होनेवाला पहला मैच कैंसिल हो गया. बारिश की वजह से पिच गीली होने के कारण मैच को कैंसिल करना पड़ा. मैच कैंसिल होने से खेल प्रेमियों में निराशा दिखी. हालांकि सीसीएल का दूसरा मैच निर्धारित समय से थोड़ी देर से शुरू हुआ लेकिन स्टेडियम में भीड़ नहीं थी.

 

छाए रहे बादल

इससे पहले संडे की सुबह जब रांचीआइट्स की आंख खुली तो आसमान में बादल दिखे। तेज रफ्तार ठंडी हवाएं और उसपर बारिश की रिमझिम बौछार ने विंटर सीजन के लास्ट लैप में सावन-भादो की बौछार का अहसास कराया। बादलों से भरी सुबह शाम तक ऐसी ही रही। रांची में रह-रहकर बारिश होती रही, जिससे ठंड अचानक बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सायक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम में ये चेंज आया है। 18 फरवरी से मौसम में सुधार आने की गुंजाइश है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड समेत देश के कई भागों में भारी बर्फबारी हो रही है। इस कारण उधर से आनेवाली  हवाएं यहां ठंड बढ़ा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से संडे को दिन का तापमान नॉर्मल से छह डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया। संडे को रांची का दिन का तापमान 19.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात का तापमान 14.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो नॉर्मल से एक डिग्री ऊपर है। सैटरडे को रांची में 3.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी, वहीं संडे को 24 घंटे के दौरान यह 10 मिमी रिकॉर्ड की गई। बीएयू के मौसम विज्ञानी ए वदूद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बर्फबारी हो रही है। वहां से ठंडक लेकर नार्थ वेस्टर्ली विंड झारखंड में आ रही है, इससे आसमान में बादल हैं और ठंड बढ़ी है।

 

Posted By: Inextlive