राजकुमार करनावल के नेतृत्व में छात्रों ने किया रजिस्ट्रार के घेराव

अब 15 अगस्त तक डाउनलोड हो सकेंगे ऑफर लेटर

Meerut। सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों में यूजी व पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए डेट बढ़ा दी गई है। सोमवार को स्टूडेंट्स ने राजकुमार करनावल के नेतृत्व में डेट बढ़ाने को लेकर रजिस्ट्रार के घेराव करते हुए अपनी मांगे रखी और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सीसीएसयू की कोर कमेटी ने यूजी-पीजी के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड करने की तारीख बढ़ा दी।

मेरिट से एडमिशन

स्टूडेंटस ने कहा कि हड़ताल की वजह से कॉलेजों में शिक्षक नहीं थे, जिसकी वजह से प्रवेश प्रक्रिया बाधित हुई थी। इस पर विचार करते हुए सीसीएसयू की ओर से देर शाम यूजी-पीजी के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड करने की तारीख 15 अगस्त कर दी गई। इसके अलावा 17 अगस्त तक मेरिट के आधार पर एडमिशन हो सकेगे।

पहली मेरिट 18 अगस्त को

सीसीएसयू के प्रेस प्रवक्ता प्रशांत कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था सभी कोर्सेज के लिए लागू की गई है। एलएलबी की रजिस्ट्रेशन डेट 17 अगस्त है। जबकि इसकी पहली मेरिट 18 अगस्त को ही जारी होगी। बीएससी नर्सिग के लिए 23 से 25 अगस्त तक प्रवेश होंगे।

Posted By: Inextlive