27 जुलाई तक बिना कोर्सेज के चुनाव के ही स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

सर्टिफिकेट /डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा (रूसी व फ्रेंच भाषा) की तीसरी मेरिट आज

Meerut। संस्थानों में दी गई नई मान्यता को ध्यान में रखते हुए सीसीएसयू में 25 जुलाई से एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स दोबारा आवेदन कर सकते हैं। 27 जुलाई तक चलने वाले इन आवेदनों के लिए स्टूडेंट्स किसी भी कोर्स चूज नहीं करना होगा। इसके अलावा पीजी कोर्सेज में 27 जुलाई तक ही एडमिशन होंगे। मंगलवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह अहम फैसले लिए गए। बैठक में प्रो। वाई विमला, प्रो। जितेंद्र आदि शामिल रहे।

फैसले और भी

बीएससी नर्सिंग के रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गए। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त तक है। 2 अगस्त को इसके लिए पहली मेरिट जारी की जाएगी। इसके बाद पहली मेरिट में 5 अगस्त तक एडमिशन होंगे। इसके बाद 6 से 8 अगस्त तक स्टूडेंट्स ओपन मेरिट के ऑफर लेटर डाउनलोड कर 10 अगस्त तक संस्थान में जमा करवा सकते हैं। जिसके बाद 13 व 14 अगस्त को ओपन मेरिट वाले एडमिशन होंगे।

पीजी ट्रेडिशनल कोर्सेज में एडमिशन 27 जुलाई और पीजी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के पंजीकरण 28 अगस्त तक होंगे। 29 अगस्त को पीजी प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रथम मेरिट (एलएलबी व एमएससी गृह विज्ञान विषयों को छोड़कर) जारी होगी। इसमें एक अगस्त तक एडमिशन होंगे। 2 अगस्त तक सभी पीजी कोर्सेज की ओपन मेरिट के ऑफर लेटर डाउनलोड किए जाएंगे। इसमें एडमिशन 3 से 5 अगस्त तक एडमिशन होंगे।

सर्टिफिकेट /डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा (रूसी व फ्रेंच भाषा) की तीसरी मेरिट आज यानि बुधवार को जारी होगी। इसमें 27 जुलाई तक एडमिशन होंगे। इसके बाद 28 व 29 जुलाई को इसकी ओपन मेरिट जारी होगी।

Posted By: Inextlive