Meerut: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग का दूसरा दिन सीसीएसयू के नाम रहा. सीसीएसयू के पहलवानों ने शुक्रवार को 55 और 66 केजी भार वर्ग में मेडल जीतकर दम दिखाया है.


जीते दो मेडलसीसीएसयू में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेले गए पुरुषों के 55 और 66 केजी भार वर्ग के मुकाबले हुए। दोनों ही भार वर्गो में मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी ने पदक जीते। 66 केजी में फैजाबाद यूनिवर्सिटी के बजरंग ने फस्र्ट, सीसीएसयू के नरेश कुमार ने सेकंड, पंजाब यूनिवर्सिटी के आदित्य कुंडुक और वीर बहादुर पूर्वाचंल यूनिवर्सिटी जौनपुर के अर्जुन यादव ने थर्ड पोजिशन प्राप्त किया। 55 केजी भार वर्ग में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रवीण राठी ने फस्र्ट, सीसीएसयू मेरठ के अंकित ने सेकंड, विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के विनय और एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक के सुखवीर थर्ड पोजिशन पर रहे। अब तक सीसीएसयू के पदक
28 दिसंबर से शुरू हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में अब तक सीसीएसयू यूनिवर्सिटी ने 9 पदक अपने नाम कर लिए हैं। इससे पहले खेले गए महिलाओं के मुकाबलों में सीसीएसयू ने एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य जीते थे, जबकि पुरुष मुकाबले में सीसीएसयू ने तीन रजत जीत लिए हैं। यानि अब तक चैंपियनशिप में सीसीएसयू नौ पदक अपने नाम कर चुका है।

Posted By: Inextlive