Lucknow: थानों पर की गयी कंपलेन ऑनलाइन चेक करने और एफआईआर स्टेटस जानने के साथ-साथ किसी भी तरह के वेरीफिकेशन 16 सितम्बर से ऑनलाइन हो सकेगी. सीएम अखिलेश यादव 16 सितम्बर को अपने रेजीडेंस से सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट क्राइम एण्ड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम की शुरुआत करेंगे.

अभी नहीं होगी आनलाइन एफआईआर

सीसीटीएनएस से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि आनलाइन एफआईआर की सुविधा पब्लिक को इस पोर्टल पर फिलहाल नहीं मिलेगी। बाकी पब्लिक से जुड़ी सभी सर्विस इस वेब पोर्टल पर शुरु हो जाएगी।

एक क्लिक पर होगा अपराधियों का रिकार्ड

यह प्रोजेक्ट सेंट्रल गवर्नमेंट के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है। इस सिस्टम के थ्रू पूरे देश के थानों को आनलाइन और एक नेटवर्क पर करने की योजना है। यूपी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल तीन जिलों को चुना गया था। इसमें लखनऊ के अलावा मुरादाबाद और गाजीपुर शामिल था। थानों के एक नेटवर्क पर कनेक्ट होने के बाद देश भर के किसी भी क्रिमनल की रिपोर्ट एक क्लिक पर अवैलेबिल होगी।

फिलहाल फेल है सीसीटीएनएस का नेटवर्क

सीसीटीएनएस सर्विस को पूरी तरह से लागू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट की सबसे बड़ी प्रॉब्लम नेटवर्क है। सभी थानों को कनेक्ट करने के लिए बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड और वाईमैक्स लगाया गया था। लेकिन आये दिन बीएसएनएल का या तो नेटवर्क गायब रहता है और या फिर आये दिन फाल्ट आता रहता है जिससे नेटवर्किंग की प्रॉब्लम बनी रहती है।

सभी थानों को दिये गये जनरेटर

बीएसएनएल डिपार्टमेंट ने दे रहा सपोर्ट

सीसीटीएनएस के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में नेटवर्क आड़े आ रहा है। बीएसएनएल के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नेटवर्क में आयी खराबी को दूर करने में दो से तीन दिन लग जा रहे हैं। आने वाले दिनों में जब पूरी तरह से चीजें आनलाइन हो जाएंगी तो थोड़ी सी भी प्रॉब्लम बड़ी बन कर दिखेगी.

देहात के थानों में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम

जब हजरतगंज जैसे थाने का यह हाल है तो रूरल इलाके के थानों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। रूरल एरिया के कई थाने ऐसे हैं, जहां ना तो सही से पावर आता है और ना ही सही से कनेक्टिविटी। ऐसे में इन थानों में सीसीटीएनएस का काम कैसे पूरा हो पायेगा या कैसे वर्क कर पायेगा? यह सीसीटीएनएस के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

क्या होगा फायदा

-घर बैठे दर्ज होगी ऑनलाइन एफआईआर

-ऑनलाइन देख सकेंगे एफआईआर का स्टेटस

-ऑनलाइन होगा पुलिस वेरीफिकेशन

-अधिकारियों को नहीं मांगनी पड़ेगी रिपोर्ट

-डीजी से लेकर सीओ तक देख सकेंगे परडे की रिपोर्ट

क्या कहते हैं अधिकारी

सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट की शुरुआत सीएम अखिलेश यादव 16 सितम्बर को करेंगे। फिलहाल थानों से पब्लिक से जुड़ी सुविधाओं को आनलाइन किया जा रहा है। इसमें शिकायत भी आनलाइन की जा सकेगी। जिसका देखने के बाद अधिकारी यह डिसीजन लेंगे कि मामले में एफआईआर लिखी जाए या नहीं।

असीम अरुण

आईजी/डीआईजी, टेक्निकल सर्विसेज

Posted By: Inextlive