- मंडे को हुई समीक्षा बैठक में डीआईओएस ने दो स्कूलों को जारी किए नोटिस

- अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज को फर्नीचर ठीक नहीं होने पर जारी हुआ नोटिस

BAREILLY:

यूपी बोर्ड 2019 में होने वाली परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए डीआईओएस ने मंडे को विशप मंडल इंटर कॉलेज में सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ समीक्षा बैठक की। आरएन टैगोर इंटर कॉलेज को सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने पर और अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को फर्नीचर ठीक नहीं होने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया। नोटिस के बाद केवल एक सप्ताह का ही समय दिया गया है। इसके बाद सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ाई के साथ आदेशों को पालन करने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में ही कुछ प्रिंसिपल और डीआईओएस के बीच बच्चों के स्कूल का टाइम बदलने को लेकर नोकझोंक भी हुई। हालांकि लिखित में कुछ नही देने की वजह से बात को खत्म कर दिया गया।

सेंटर्स पर जरूरी व्यवस्थाएं

- सभी स्कूल अपने स्टूडेंट्स की विषय वार संख्या उपलब्ध कराएं

- परीक्षा भवन में दोनों ओर वॉयस रिकार्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगे होना चाहिए और उनकी रिकार्डिग रिजल्ट घोषित होने तक सुरक्षित रखी जाए।

- क्वेश्चन पेपर और एग्जाम कॉपी रखने के लिए स्ट्रांग रूम और स्टील की अलमारी होनी चाहिए

- एग्जाम सेंटर्स पर अग्निशमन संसाधनों का भी होना अनिवार्य है।

- सभी एग्जाम सेंटर्स पर शौंचालय, पीने का पानी, लाइट की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था।

- एग्जाम रूम में दो कक्ष निरीक्षकों की डयूटी होनी चाहिए

- जिस सेंटर पर महिला स्टूडेंट्स का सेंटर है वहां पर लेडीज कक्ष निरीक्षक होना अनिवार्य है

- किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र पर तंबू लगाकर परीक्षा नही कराई जाएगी।

- एग्जाम टाइम में स्कूल प्रबंधक सेंटर से 200 मीटर की दूरी पर ही रहेंगे।

- दिव्यांग छात्रों को निकटतम परीक्षा केंद्र पर समायोजित किया जाए

- एग्जाम में डयूटी करने वाले हर कक्ष निरीक्षक के पास आईडी कार्ड होना जरूरी है।

Posted By: Inextlive