रियल टाइम आन बोर्ड, सीसीटीवी से हर कोच की मानीटरिंग

ALLAHABAD: इलाहाबाद से आनंद विहार नई दिल्ली को को जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा पहले से अधिक पुख्ता हो गई। शनिवार को एनसीआर जीएम एमसी चौहान की उपस्थिति में रियल टाइम आन बोर्ड, सीसीटीसी मानीटरिंग सिस्टम का आरंभ किया गया। इसके जरिए अब ट्रेन का गार्ड सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों को देख सकेगा और किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल एक्शन लेने में सक्षम होगा।

कैसे काम करेगा सिस्टम

इस सिस्टम के तहत डिब्बों में लगे सीसीटीवी कैमरे का रियल टाइम व्यू गार्ड देख सकेगा

पूर्व में सीसीटीवी कैमरे केवल रिकार्ड कर सकते थे

जीएम की सलाह पर यह सिस्टम चालू किया गया है

घटनाओं की निगरानी वास्तविक समय में करने के साथ अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई भी तत्काल होगी

यह ट्रेन के प्रत्येक कोच के डेटा को कोच में प्रदान की गई हार्ड डिस्क के भीतर 30 दिनों तक स्टोर रखेगा

पूरी ट्रेन के डेटा को गार्ड के डिब्बे में सीपीयू में 13 दिन तक स्टोर किया जा सकता है

सिस्टम को 23 कोच में स्थापित किया गया है और सभी 3 पावर कारों में डिस्प्ले और कंट्रोल यूनिट का प्रावधान है

ऐसी व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण था लेकिन अधिकारियों ने इस समस्या का सही समाधान निकाल लिया है। अब यात्री ज्यादा सुरक्षित सफर पूरा कर सकेंगे।

एमसी चौहान

जीएम एनसीआर

Posted By: Inextlive