PATNA : 17 दिसंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र में डेढ़ साल का बच्चा सन्नी अचानक लापता हो गया। दो दिन बाद उसका शव नहर में मिला। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उस बच्चे का बाप ही हत्यारा निकला। लेकिन अगर यह घटना शहर के किसी और जगह पर होती तो शायद पुलिस आरोपी तक कभी नहीं पहुंच पाती। क्योंकि के 26 प्रमुख चौराहों पर लगे 82 कैमरे बंद पड़े हैं। इसमें सर्विलांस के 64 और पीटीजेड के 18 कैमरा बंद हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने शहर को कैमरों से लैस अपराधों पर नजर रखने के लिए ही किया था।

डर के साये में पॉश इलाके भी

हैरत की बात है कि आरपीएस मोड़, राजवंशी नगर, बोरिंग रोड, एयरपोर्ट नार्थ रोड सहित शहर के पॉश इलाके के कैमरे भी बंद पड़े हैं। राजवंशी नगर में तो राजधानी के सभी प्रमुख आईएएस अधिकारी रहते हैं, वहां भी तीसरी आंख बंद है।

निर्माण के कारण बंद हैं कैमरे

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा शहर में निर्माण काम चल रहा है। इस कारण शहर में 17 सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं। 9 कैमरे बिजली और तकनीकी समस्या से बंद हैं।

कैमरों की बिजली गुल

पीएमसीएस मोड़

एनआईजी मोड़

भट्टाचार्या चौक।

एसपी वर्मा मोड़

इनकम टैक्स गोलंबर।

बेली बोरिंग क्रॉसिंग।

भूतनाथ।

कंती फैक्‌र्ट्री

राजेंद्र नगर

यहां खराब हैं कैमरे

आईपीएस मोड़

राजवंशी नगर

डुमरा चौकी (शेखपुरा मोड़)

आशियाना मोड़

जगदेव पथ

गोला रोड

सगुना मोड़

चितखोरा सर्किल

पटेल गोलंबर

मोहनी मोड़

बोरिंग रोड चौराहा

बोरिंग रोड

एयरपोर्ट नार्थ गेट

आरपीएस मोड़

अनिशाबाद रोड

बालमिकी चौक

बेउर मोड़

Posted By: Inextlive