मुकेश अंबानी की कंपनी की साढ़े चार करोड़ की एस्टन मार्टिन कार के गत शनिवार की देर रात यहां पेडर रोड पर कई कारों में टक्कर मारने के मामले में गामदेवी पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है ताकि यह पता चल सके कि उस कार को कौन चला रहा था. पुलिस ने उस कार पर मालिकाना हक रखने वाली रिलायंस पोट्र्स लिमिटेड कंपनी को भी यह बताने के लिए पत्र लिखा है कि उस कार पर किस चालक की तैनाती थी?


जोन दो के पुलिस उपायुक्त निसार तंबोली ने कहा, ‘हम अब भी सुबूत जुटाने में लगे हैं ताकि बाद में कोई और आरोप नहीं लगे. हम पेडर रोड के सभी इलाकों से सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे हैं.’ गामदेवी थाने के इंस्पेक्टर ने कहा, ‘इस सडक़ की ओर रुख किए एक कार के शो रूम का और एक बैंक का सीसीटीवी कैमरा लगा है. यह कार किसे आवंटित की गई थी इसका पता लगाने के लिए हम लोगों ने कंपनी को लिखा है. उनका प्रतिनिधि भी हम लोगों के पास आया था.’ पुलिस अब तक एक पीडि़त विक्रम मिश्र  सहित कई लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है. एस्टन मार्टिन से विक्रम की हुंडई ईलांट्रा भी क्षतिग्रस्त हुई थी.
पुलिस ने दावा किया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने उस वाहन के चालक को पेश किया जिसने दावा किया कि वह दुर्घटना में शामिल था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि उसकी संलिप्तता को सुनिश्चित करने के लिए सुबूत जुटाने के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता तुषार पणिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे एक ड्राइवर बंशी जोशी का गामदेवी पुलिस ने बयान दर्ज किया है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav